Advertisement

गोपाल इटालिया के पास संपत्ति के नाम पर सिर्फ 5 लाख कैश, 17 मुकदमे भी हैं दर्ज

AAP गुजरात के प्रमुख गोपाल इटालिया ने सूरत की कतारगाम सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. एक दिन बात उनका एफिडेविट सामने आया. इसमें उन्होंने बताया कि उनके पास संपत्ति के नाम पर केवल 5 लाख रुपये कैश हैं. वहीं हरिद्वार में उन पर पीएम नरेंद्र मोदी की मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में केस दर्ज किया गया है.

गोपाल इटालिया ने शुक्रवार को नामांकन से पहले किया था रोड शो गोपाल इटालिया ने शुक्रवार को नामांकन से पहले किया था रोड शो
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 13 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST

आम आदमी पार्टी (AAP) गुजरात के प्रमुख गोपाल इटालिया इस बार सूरत की कतारगाम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. आप प्रत्याशी का शनिवार को एफिडेविट सामने आया. उन्होंने चुनाव आयोग को जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक प्रॉपर्टी के नाम पर उनके पास सिर्फ 5 लाख रुपये हैं. वहीं उनके खिलाफ अपशब्द बोलने, हवाई फायरिंग करने जैसे करीब 17 केस दर्ज हैं. इटालिया ने शुक्रवार को ही नामांकन किया है.

Advertisement

गोपाल इटालिया के अलावा AAP के महामंत्री मनोज सोरठिया भी सूरत की करंज सीट से चुनाव मैदान में होंगे. इनके अलावा AAP ने वराछा और ओलपाड विधानासभा सीट से पाटीदार आंदोलन के बड़े चेहरे रहे अल्पेश कथेरिया और धार्मिक मालवीय को चुनाव मैदान में उतारा है. सूरत में आम आदमी पार्टी ने अपने चार बड़े चेहरों को मैदान में उतार गुजरात की राजनीति को गरमा दिया है. सूरत में विधानासभा चुनाव पाटीदारों के इर्द-गिर्द नजर आएगा.

अब हरिद्वार में गुजरात AAP प्रमुख पर केस

गुजरात आम आदमी पार्टी प्रमुख गोपाल इटालिया के खिलाफ अब हरिद्वार कोर्ट में केस दर्ज हुआ है. उन पर पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहने का आरोप है. गोपाल इटालिया ने एक वीडियो जारी कर पीएम मोदी के गुजरात दौरे को नौटंकी भी बताया था. इसके बाद उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग ने नोटिस भेजा था. दिल्ली में आयोग के दफ्तार में पेश होने के बाद भी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.

Advertisement

सूरत में क्या है AAP की रणनीति

सूरत शहर की 12 में से सात सीटों पर पाटीदार मतदाता निर्णयक भूमिका निभाते हैं. इनमें कामरेज, वराछा, कतारगाम और ओलपाड विधानसभा क्षेत्र में पाटीदारों की बहुलता है. करंज, सूरत उत्तर और उधना विधानसभा क्षेत्र में पाटीदार मतदाता गेमचेंजर कहे जाते हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने रणनीति के तहत प्रदेश प्रमुख गोपाल इटालिया को सूरत की कतारगाम विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है.

आम आदमी पार्टी ने करंज सीट से महामंत्री मनोज सोराठिया को उतारा है. कतारगाम और करंज सीट विधानासभा वराछा और ओलपाड से सटे क्षेत्र हैं. प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया के साथ पाटीदार आंदोलन का प्रमुख चहरा रहे अल्पेश कथेरिया और धार्मिक मालवीय चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि इन सीटों का संदेश पूरे प्रदेश के चुनाव नतीजों को प्रभावित कर सकता है.

पाटीदार समुदाय से आते हैं इटालिया

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया गुजरात के प्रभावशाली पाटीदार समुदाय से आते हैं. गोपाल इटालिया ने 2015 में  पाटीदार आरक्षण की मांग को लेकर हुए आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी. इससे पहले वे सरकारी सेवा में लिपिक थे और 2017 में गुजरात के गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा पर जूता फेंक चर्चा में आए थे. इस घटना के बाद उनकी नौकरी चली गई थी.

Advertisement

गोपाल इटालिया गुजरात पुलिस में कांस्टेबल भी रहे थे. गोपाल इटालिया बाद में आम आदमी पार्टी से जुड़ गए थे और वे फिलहाल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. आम आदमी पार्टी की ओर से गोपाल इटालिया को मुख्यमंत्री पद की रेस में भी शामिल माना जा रहा था लेकिन पार्टी ने पत्रकारिता से सियासत में आए इशुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया.

गुजरात में दो चरणों में होगा चुनाव

गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर 15वां विधानसभा चुनाव होगा. इस बार यहां दो चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण में 89 सीटों के लिए 1 दिसंबर और दूसरी चरण में 93 सीटों के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. इस चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement