Advertisement

गुजरात: AAP ने जारी की 22 उम्मीदवारों की 8वीं सूची, अब तक 108 नामों का ऐलान

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की 8वीं लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के जारी होने के बाद घोषित उम्मीदवारों की संख्या 108 हो गई है. गुजरात में आम आदमी पार्टी एकमात्र पार्टी है जिसने अब तक 100 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Elections) के लिए 22 उम्मीदवारों की अपनी आठवीं सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट के जारी होने के बाद घोषित उम्मीदवारों की संख्या 108 हो गई है. गुजरात में आम आदमी पार्टी एकमात्र पार्टी है, जिसने अब तक 100 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.

Advertisement

बता दें कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के चुनाव इस साल दिसंबर में होने हैं. आम आदमी पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने बताया कि पार्टी की यूथ विंग के नेता युवराज सिंह जडेजा उत्तरी गुजरात के दाहेगाम से चुनाव लड़ेंगे. अहमदाबाद की एलिसब्रिज, नारनपुरा और मणिनगर सीटों पर आप क्रमश: पारस शाह, पंकज पटेल और विपुल पटेल को मैदान में उतारेगी.

आप ने जारी की 8वीं लिस्ट

पार्टी ने भावनगर पश्चिम सीट से कोली नेता राजू सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है. राजू पिछले हफ्ते ही आप में शामिल हुए थे. बताते चलें कि अब तक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस ने आगामी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.

राज्य में बढ़ रहा AAP का कद

असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम ने अब तक दानिलिमदा (एससी), जमालपुर खड़िया, सूरत (पूर्व), बापूनगर और लिंबायत क्षेत्रों से अपने पांच उम्मीदवारों की सूची जारी की है. आप कांग्रेस से विपक्ष का स्थान छीनने की कोशिश कर रही है और खुद को भाजपा के मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में पेश कर रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राज्य में आक्रामक रूप से प्रचार कर रहे हैं. केजरीवाल लगातार रैलियां और टाउन हॉल आयोजित कर रहे हैं और चुनाव से पहले कई बड़े वादे भी किए हैं. इनमें मुफ्त बिजली, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 99 और कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement