Advertisement

'BJP 24 घंटे AAP को कुचलने का ही सोचती है', विजय नायर की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल का हमला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने BJP पर तीखा हमला किया है. गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी के कम्युनिकेशन का काम देख रहे विजय नायर की गिरफ्तारी को पर केजरीवाल का कहना है कि गुजरात में AAP का बढ़ता ग्राफ देख बीजेपी घबरा गई है. ये बस 24 घंटे आम आदमी पार्टी को कुचलने के बारे में सोचती रहती है.

अरविंद केजरीवाल (Photo : PTI) अरविंद केजरीवाल (Photo : PTI)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव में BJP और AAP के बीच आमने-सामने की लड़ाई है. इस बीच गुजरात में आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन का काम देख रहे विजय नायर की गिरफ्तारी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. अरविंद केजरीवाल ने महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश में महंगाई-बेरोजगारी काफी ज्यादा हो गई है. लेकिन BJP वालों को 24 घंटे केवल यही चिंता सताती है कि किसी तरह आम आदमी पार्टी को कुचल दो, ‌क्योंकि आम आदमी पार्टी ने पहले दिल्ली, फिर पंजाब जीत लिया और अब वो गुजरात जीत जाएगी.

Advertisement

'जेल जाने से डरते हो, तो छोड़ दो AAP'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब उन्होंने AAP के कम्युनिकेशन का काम देखने वाले विजय नायर को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने पहले पंजाब में अच्छा काम किया और अब गुजरात में कम्युनिकेशन का काम संभाल रहे थे. BJP वाले बुरी तरह से बौखलाए हुए हैं, क्योंकि गुजरात में आम आदमी पार्टी का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. AAP को कुचलने के लिए पहले सत्येंद्र जैन, अमानतुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया, अब विजय नायर को झूठे मामले में गिरफ्तार किया है. अगले हफ्ते मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने वाले हैं. यह लोग आम आदमी पार्टी के हर छोटे कार्यकर्ता को जेल में डालेंगे, अगर आपको जेल जाने से डर लगता है तो आज ही पार्टी छोड़ दो.

'झूठा नाम लेने का दबाव बनाया'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो कुछ दिनों से रोज विजय नायर को पूछताछ के लिए बुलाकर दवाब बना रहे थे कि शराब नीति वाले मामले में मनीष सिसोदिया का झूठा नाम ले लो, नहीं तो तुमको गिरफ्तार कर लेंगे. लेकिन वह आम आदमी पार्टी का सच्चा कार्यकर्ता है. उसने झूठ बोलने से इंकार कर दिया. इस वजह से उसको कल गिरफ्तार कर लिया. इन्होंने मनीष सिसोदिया के घर पर रेड की लेकिन कुछ नहीं मिला. उनके बैंक लॉकर की तलाशी ली, कुछ नहीं मिला. अब इस तरह से जोर-जबरदस्ती करके उन्हें फंसाना चाहते हैं. इन्होंने विजय नायर के घर पर 1 महीने में दो-दो बार रेड की, वहां पर भी कुछ नहीं मिला. यह लोग बुरी तरह से बौखलाए हुए हैं और पागल हो गए हैं. क्योंकि गुजरात में हर रोज आम आदमी पार्टी का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है.

Advertisement

भगत सिंह के सपनों को पूरा कर रही AAP
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अंग्रेजों ने 200 साल में जितना भारत माता को नहीं लूटा. उससे कई गुना ज्यादा इन्होंने देश को 75 साल में लूट लिया. देश में यह आजादी की दूसरी लड़ाई है. भगत सिंह देश को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए लड़े थे. केवल AAP भगत सिंह के सपने को साकार करने के लिए काम कर रही है. अच्छी शिक्षा और अच्छे इलाज का इंतजाम कर रही है.

BJP को 24 घंटे करनी है गंदी राजनीति

महंगाई पर हमला करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में आज बहुत ज्यादा महंगाई हो गई है. एक आम आदमी के लिए घर चलाना मुश्किल होता जा रहा है. हर चीज महंगी होती जा रही है. चारों तरफ बेरोजगारी है. लोगों के धंधे बंद हो रहे हैं. नौकरियां खत्म होती जा रही हैं. ऐसे में किसी भी सरकार का आज सबसे पहला काम होना चाहिए कि आम जनता को महंगाई और बेरोजगारी से राहत दिलवाए. लेकिन BJP को इसकी कोई चिंता ही नहीं है. उसे 24 घंटे केवल गंदी राजनीति करनी है.

उन्होंने कहा कि यह लोग तुम्हें फांसी पर तो नहीं चढ़ाएंगे पर देश भर में आम आदमी पार्टी के हर छोटे से छोटे कार्यकर्ता को जेल भेजा जाएगा. आप लोगों के ऊपर भी झूठे केस करेंगे. क्या आप जेल जाने को तैयार हो? अगर हां तभी आम आदमी पार्टी में रहना. जिसे जेल जाने से डर लगता है, वह आज AAP को छोड़ दे. उनकी पार्टी में चला जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement