Advertisement

सत्येंद्र जैन के खिलाफ सुकेश चंद्रशेखर की चिट्ठी पर बोले केजरीवाल- 'ये बीजेपी की मनोहर कहानियां'

अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर की सत्येंद्र जैन के खिलाफ चिट्ठी को 'बीजेपी की मनोेहर कहानियां' बताया है. केजरीवाल ने कहा है कि मोरबी का हादसा रविवार को हुआ, सोमवार की रात में अचानक सुकेश चिट्ठी लिखता है और मोरबी से सबका ध्यान हट जाता है.

आजतक के मंच पर अरविंद केजरीवाल आजतक के मंच पर अरविंद केजरीवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ठग सुकेश चंद्रशेखर की चिट्ठी की सत्येंद्र जैन के खिलाफ चिट्ठी को 'बीजेपी की मनोहर कहानियां' बताया है. केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के मोरबी में हुए हादसे से मीडिया ध्यान हटाने के लिए सुकेश की चिट्ठी की फर्जी कहानियां बनाई गई. केजरीवाल ने पूछा कि अगर ये सही चिट्ठी थी तो इस केस में एफआईआर दर्ज क्यों नहीं कराई गई. 

Advertisement

दरअसल अहमदाबाद में चल रहे आजतक टाउनहॉल कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल से पूछा गया था कि आपने आंदोलन और उसके बाद कई मंत्रियों से आरोपों के आधार पर इस्तीफे मांगे थे, लेकिन सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर आपने कोई एक्शन नहीं लिया. 

इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि मैं आपको बताता हूं कि सत्येंद्र जैन का केस क्या है. केजरीवाल ने कहा कि कोलकाता में इन्होंने दो हवाला डीलर्स को पकड़ा. वो हजारों लोगों के करोड़ों रुपये इधर-उधर करते थे. उनसे हाथ मरोड़कर और गर्दन मरोड़कर कहलवा लिया कि उन्होंने सत्येंद्र जैन को हवाला की एंट्री दी है. सत्येंद्र कह रहा है कि उनको मेरे सामने तो लाओ. मैं देखूं तो उनकी शक्ल कैसी है.  

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बताया गया कि सतेंद्र जैन से उन दोनों हवाला डीलर्स को खतरा है. आज तक उन्हें आमने-सामने नहीं किया गया. जैन को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उन्हें आजतक गिरफ्तार नहीं किया और न ही उनके ऊपर रेड की गई.  

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर एक जज ने 3 सुनवाई में पूछा कि एक सबूत दे दो तो उन्हें सबूत तो नहीं दिया बल्कि उस जज के ऊपर वाली कोर्ट में अर्जी डाल दी कि जज बदला जाए. अब एक महीने से उसी पर बात हो रही है, उस बेचारे सत्येंद्र को 5 महीने से जेल में रखा हुआ है.  

सिसोदिया फक्कड़ आदमी: अरविंद केजरीवाल

इसके साथ ही मनीष सिसोदिया के ऊपर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा कि बीजेपी का कोई मंत्री कहता है कि सिसोदिया ने 1.5 लाख करोड़ का घोटाला किया है. कोई कहता है कि 1500 करोड़ का किया है. इन लोगों ने सीबीआई और ईडी के 800 अफसर लगा रखे हैं. केंद्रीय एजेंसियों द्वारा 500 जगह रेड हो कराई जा चुकी है, लेकिन कुछ नहीं मिला. सिसोदिया फक्कड़ आदमी है. 

सबूत नहीं दे पाए तो जज बदलो: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक समय कंस को लगने लगा था कि पृथ्वी के ऊपर वही राज करेगा. रावण को भी ऐसा लग रहा था. अब इनको भी ऐसा ही लगने लगा है. हम लोग तो बहुत छोटे लोग हैं. सत्येंद्र जैन को और 3 महीने जेल में रख लो. हमें तोड़ नहीं पाओगे. हम जनता की बात रखते हैं. सत्येंद्र जैन की याचिका के पूरे प्रोसीजर को समझना चाहिए कि 15 सितंबर के आसपास बेल मिलती है. फिर जज बदलो, सबूत नहीं दे पाए तो जज बदलो. उसके बाद 1.5 महीने से जज बदलने की कार्रवाई चल रही है अब 10 दिन पहले जमानत कार्यवाही शुरू हो पाई है.  

Advertisement

'ये हैं बीजेपी की मनोहर कहानियां..'

सुकेश चंद्रशेखर द्वारा लगाए गए आरोप पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बहुत पहले मनोहर कहानियां आती थीं. आपने नाम तो सुना ही होगा. ऐसे ही हैं बीजेपी की मनोहर कहानियां. ये क्या है मोरबी का हादसा रविवार को हुआ, सोमवार की रात में अचानक सुकेश चिट्ठी लिखता है. दक्षिण में आम आदमी पार्टी में पोस्ट के लिए 50 करोड़ रुपये देने की बात करता है. मोरबी हादसे से ध्यान भटकाना था. मीडिया में सोमवार को पूरा दिन मोरबी चला, लेकिन मंगलवार को मीडिया से मोरबी गायब हो गया है. ये बीजेपी की मनोहर कहानियां कोई नहीं खरीदेगा. अगले दिन उस केस पर एफआईआर क्यों नहीं कराई. दक्षिण भारत में 50 करोड़ रुपये हमारी पार्टी की किसी पोस्ट के लिए मिलेंगे तो इससे हम मालामाल हो जाएंगे.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement