Advertisement

'कांग्रेस-बीजेपी ने भ्रष्टाचार में अंग्रेजों को भी पीछे छोड़ दिया', गुजरात में भगवंत मान ने लगाए आरोप

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शुक्रवार को प्रचार करने पंचमहल पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने दोनों ही पार्टियों को भ्रष्टाचारी बताया. उन्होंने दावा किया कि गुजरात के लोग बीजेपी से परेशान हो चुके हैं. इस बार वे बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर देंगे.

गुजरात के पंचमहल में भगवंत मान ने एक जनसभा को संबोधित किया (फाइल फोटो) गुजरात के पंचमहल में भगवंत मान ने एक जनसभा को संबोधित किया (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • पंचमहल,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुजरात के पंचमहल में शुक्रवार को बीजेपी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी ने लोगों को लूटकर अपने चंद कॉर्पोरेट दोस्तों के जेब में पैसे डाल दिए जबकि आम लोग शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित हैं. अब गुजरात के लोग बीजेपी से इसका हिसाब लेंगे. इस बार दिल्ली और पंजाब की तरह गुजरात के लोग भी भारी बहुमत से राज्य में 'आप' की सरकार बनाएंगे. 'आप' की रैलियों में भारी भीड़ इस बात का प्रमाण है और यही बीजेपी के बौखलाहट का कारण है.

Advertisement

बीजेपी और कांग्रेस पर तंज कसते हुए मान ने कहा कि अंग्रेजों ने 200 से ज्यादा वर्षों तक भारत पर शासन किया, लेकिन वर्तमान नेताओं का भ्रष्टाचार देखकर उन्हें भी शर्म आती है. इन लोगों ने भ्रष्टाचार में अंग्रेजों को भी पीछे छोड़ दिया.

AAP को BJP की टीम 'बी' बता रहे विरोधी

जनसभा को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि गुजरात के लोगों ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग 27 वर्षों से सत्ताधारी बीजेपी के राजनीतिक किले को ध्वस्त कर और AAP की सरकार बनाकर एक नए राजनीतिक युग की शुरुआत करेंगे. इस बार लोग एक मौका AAP को देना चाहते हैं. विरोधी पार्टियां आम आदमी पार्टी को बीजेपी की 'बी' टीम बताकर बदनाम करने की कोशिश कर रही है, लेकिन 'आप' 130 करोड़ भारतीयों की पार्टी है.

Advertisement

कांग्रेस चेंज नहीं एक्सचेंज पार्ट है

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए मान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 'कांग्रेस चेंज नहीं एक्सचेंज पार्टी है'. उनके विधायक बीजेपी में शामिल होने के लिए तैयार बैठे रहते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि कांग्रेस का जहाज डूब रहा है.

कांग्रेस-बीजेपी से तंग आ चुके हैं लोग

सीएम ने आगे कहा कि लोग कांग्रेस और बीजेपी से तंग आ चुके हैं और बदलाव चाहते हैं. पहले लोगों के पास कोई विकल्प नहीं था, लेकिन अब उनके पास आम आदमी पार्टी के रूप में एक ईमानदार और बेहतर विकल्प है,जिसके नेता अरविंद केजरीवाल हैं.

सीएम मान ने कहा कि दिल्ली और पंजाब के बाद अब गुजरात में भी बदलाव की हवा चल रही है. आप का झाड़ू गुजरात समेत पूरे देश में फैली सियासी गंदगी को साफ करेगा.

पंजाब सरकार के फैसले गिनाए

- कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर दिया है.

- कर्मचारियों को 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) दिया है.

- 'एक विधायक, एक पेंशन' विधेयक पारित किया है. 

- 17,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी है.

- 36,000 कच्चे कर्मचारियों को नियमित किया जा रहा है.

- 9000 कर्मचारियों को नियमित करने की अधिसूचना जारी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement