Advertisement

Bhavnagar Election Results 2022: भावनगर ग्रामीण से बीजेपी के सोलंकी जीते, ये रहा कांग्रेस और AAP का हाल

Gujarat Bhavnagar Vidhan Sabha Results: गुजरात में दो चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज काउंटिंग पूरी हो गई. राज्य की भावनगर ग्रामीण विधानसभा सीट का रिजल्ट आ गया है. इस सीट पर बीजेपी के पुरुषोत्तमभाई सोलंकी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गोहिल रेवतसिंह बटुकभा (होयदाद) को भारी मतों के अंतर से हराया है.

गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम
aajtak.in
  • भावनगर,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

गुजरात में दो चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज काउंटिंग पूरी हो गई है. बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज की है. इसी क्रम में राज्य की भावनगर ग्रामीण विधानसभा सीट पर बीजेपी के पुरुषोत्तमभाई सोलंकी ने जीत दर्ज की है.

पुरुषोत्तमभाई सोलंकी को 116034, कांग्रेस प्रत्याशी गोहिल रेवतसिंह बटुकभा (होयदाद) को 42550 और आम आदमी पार्टी के गोहिल खुमानसिंह नटुभा को 16824 वोट मिले हैं.

Advertisement

बीजेपी के पुरुषोत्तमभाई सोलंकी को 116034, कांग्रेस प्रत्याशी गोहिल रेवतसिंह बटुकभा (होयदाद) को 42550 और आम आदमी पार्टी के गोहिल खुमानसिंह नटुभा को 17236 वोट मिले थे.

भावनगर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को बीजेपी का गढ़ कहा जाता है. जातिगत समीकरण देखें तो भावनगर ग्रामीण विधानसभा सीट पर कोली समुदाय, पटेल समुदाय और क्षत्रिय समुदाय का दबदबा है.

पिछले चुनाव का परिणाम

बीजेपी: पुरुषोत्तमभाई सोलंकी को 89 हजार 555 वोट मिले

कांग्रेस: कांति चौहान को 58 हजार 562 वोट मिले

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement