Advertisement

गुजरात: भूपेंद्र सरकार में किसे मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह? देखें लिस्ट

बताया जा रहा है कि भूपेंद्र सरकार के मंत्रीमंडल में 20 से 22 विधायकों को स्थान मिल सकता हैं, जिनमें 9 कैबिनेट और बाकी राज्य मंत्री बनाए जा सकते हैं. युवा, महिला और अनुभवी चहरों के आधार पर सरकार में मंत्री मंडल का गठन किया जाएगा.

12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

गुजरात बीजेपी की विधायक दल की मीटिंग के बाद शनिवार को सर्वसमत्ति से भूपेंद्र पटेल को दल के नेता को तौर पर चुन लिया गया. जिसके बाद बीजेपी अध्यक्ष सी.आर.पाटील ने राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. हालांकि अभी उनके कैबिनेट में शामिल होने वाले नामों को लेकर संशय बरकरार है. 

Advertisement

माना जा रहा है कि भूपेंद्र सरकार के मंत्रीमंडल में 20 से 22 विधायकों को स्थान मिल सकता हैं, जिनमें 9 कैबिनेट और बाकी राज्य मंत्री बनाए जा सकते हैं. युवा, महिला और अनुभवी चहरों के आधार पर सरकार में मंत्री मंडल का गठन किया जाएगा. इस दौरान कई संभावित नाम सामने आ रहे हैं, जिन्हें बौतर मंत्री कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. आइए जानते हैं कौन हैं वो चेहरे- 

ऋषिकेश पटेल

ऋषिकेश पटेल एक साल के लिए बनी भूपेंद्र पटेल सरकार में आरोग्य मंत्री थे. पाटीदार होने की वजह से और उत्तर गुजरात से होने की वजह से पाटीदार नेतृत्व को लेकर उन्हें कैबिनेट मंत्री के तौर पर एक बार फिर सरकार में स्थान मिल सकता है.

कुंवरजी बावलिया 

कुंवरजी बावलिया कोली समाज के बड़े नेता के तौर पर जाने जाते हैं. वह विजय रुपानी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.

Advertisement

जयेश रादडिया 

विठ्ठल रादडिया के बेटे और सौराष्ट्र में को-ऑपरेटिव सेक्टर में बड़ा नाम रखने वाले जयेश रादडिया विजय रुपानी सरकार में बतौर कैबिनेट मंत्री थे. हालांकि भूपेंद्र सरकार में उन्हें पहले जगह नहीं मिली थी. 

गणपत वसावा  

आदिवासी नेता और आंनदी बेन सरकार से लेकर विजय रुपानी सरकार में बतौर मंत्री के तौर पर सरकार में काम कर चुके गणपत वसावा को इस बार भूपेंद्र सरकार के कैबिनेट में जगह मिल सकती है. 

रमणलाल वोरा 

रमणलाल वोरा मोदी सरकार में मंत्री थे. लेकिन 2017 का चुनाव हार गये थे. इस बार इडर सीट से चुनाव लड़कर जीते हैं. सरकार चलाने का अनुभव होने की वजह से उनका नाम कैबिनेट मंत्री के तौर पर चर्चा में है. 

राधवजी पटेल 

राधवजी पटेल भूपेंद्र पटेल सरकार में कृषिमंत्री के तौर पर काम कर चुके हैं. उन्हें इस बार भी मंत्री मंडल में स्थान मिल सकता है.

कनु देसाई 

दक्षिण गुजरात से आने वाले कनु देसाई भूपेंद्र पटेल सरकार में बतौर वित्तमंत्री के तौर पर काम कर चुके हैं. इस बार भी उन्हें कैबिनेट में जगह मिल सकती है.

हर्ष संधवी 

हर्ष संधवी युवा और दक्षिण गुजरात से आते हैं. भूपेंद्र पटेल सरकार में बतौर गृहमंत्री के तौर पर कार्य करते थे. हर्ष संधवी पिछले एक साल में लगातार अपने काम को लेकर चर्चा में रहे. 

Advertisement

किरीट सिंह राणा 

किरीट राणा भूपेंद्र पटेल सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शामिल थे. 

शंकर चौधरी 

आनंदी बेन पटेल सरकार में शंकर चौधरी मंत्री थे. हालांकि वह 2017 में चुनाव हार गये थे. इस बार थराद सीट से चुनाव जीता है. उन्हें भी मंत्रीमंडल में शामिल किया जा सकता है. 

इन्हें भी किया जा सकता है शामिल

इनके अलावा महिला मंत्री के तौर पर पायल कुकरानी या मनीषा वकिल को जगह मिल सकती हैं. साथ ही बीजेपी से पहली बार चुनाव जीतने वाले अल्पेश ठाकोर को भी मंत्री मंडल में जगह की संभावना जताई जा रही है. हालांकि हार्दिक पटेल के नाम को लेकर कहा जाता है कि फिलहाल उनके मंत्री बनने की संभावना ना के बराबर है. इसके साथ ही पहली बार आदिवासी इलाके से चुनाव जीतने वाले आदिवासी नेता को भी मंत्री मंडल में स्थान मिलने की संभावना जताई जा रही है. जिसमें जीतु चौधरी, नरेश पटेल, पी.सी.बरांडा (पूर्व आईपीएस) जैसे नेता को भी स्थान मिल सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement