Advertisement

गुजरात में कौन होगा AAP का सीएम फेस? केजरीवाल ने जनता के सुझाव के लिए जारी किया नंबर

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सूरत में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने 27 साल तक गुजरात में शासन किया, लेकिन उनके पास एक भी काम गिनाने के लिए नहीं हैं. इस मौके पर केजरीवाल ने 635 7000 360 नंबर जारी करते हुए कहा कि हम गुजरात की जनता से पूछना चाहते हैं कि सूबे का अगला सीएम कौन होना चाहिए. लोग इस नंबर पर SMS भेज सकते हैं. साथ ही व्हाट्सएप कर अपनी राय दे सकते हैं.

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
आशुतोष मिश्रा
  • सूरत,
  • 29 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को सूरत में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने 27 साल तक गुजरात में शासन किया लेकिन उनके पास एक भी काम गिनाने के लिए नहीं हैं. केजरीवाल ने कहा कि भाजपा का पूरा कैंपेन आम आदमी पार्टी को गाली देने पर केंद्रित है. इनके नेता और कार्यकर्ता केजरीवाल को गालियां देते हैं.

Advertisement

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में पार्टी के सीएम फेस को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि जब पंजाब के चुनाव हुए थे, तब हमने जनता से पूछा था कि अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए? जनता ने भारी बहुमत से भगवंत मान का नाम लिया था. अब इसी तर्ज पर हम गुजरात की जनता से पूछना चाहते हैं कि गुजरात का अगला सीएम कौन होना चाहिए. हम जनता की राय जानना चाहते हैं. इसके लिए केजरीवाल ने एक नंबर भी जारी किया. उन्होंने कहा कि आप लोग 635 7000 360 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.  व्हाट्सएप कर सकते हैं और अपनी राय दे सकते हैं.

केजरीवाल ने कहा कि यह नंबर 3 नवंबर की शाम 5 बजे तक चालू रहेगा. 4 नवंबर को हम जनता के सामने इसके नतीजे रखेंगे. 4 नवंबर को ही आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव के लिए अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान करेगी. लोगों की राय जानने के लिए ई-मेल आईडी भी जारी कर रहे हैं.

Advertisement

AAP संयोजक ने बीजेपी पर साधा निशाना

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है. इस देस में सबसे ज्यादा महंगाई गुजरात में है. उन्होंने का कि यहां का युवा बेरोजगारी से परेशान है. केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने कई मुख्यमंत्री बदल दिए. पहले विजय रूपाणी थे. जब उन्होंने विजय रूपाणी को हटाया, तब भी जनता से नहीं पूछा और भूपेंद्र पटेल को सीएम बनाया तब भी जनता से नहीं पूछा. लेकिन आम आदमी पार्टी जनता से पूछकर तय करती है कि आप किसी मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पाटीदार आंदोलन, किसान आंदोलन, दलित आंदोलन और सभी आंदोलनों के दौरान जो भी केस दर्ज हुए थे, हम सारे केस वापस लेंगे. पाटीदार आंदोलन से जुड़े हुए लोग हमसे मिल रहे हैं. जल्दी ही एक खुशखबरी देंगे.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बयान पर केजरीवाल ने कहा कि आप उनसे पूछिए कि आपके कितने उम्मीदवार टिकट लेकर बिक गए. केजरीवाल को गाली देने से गुजरात के लोगों का भला होगा क्या? उनके पास गुजरात के लिए एजेंडा है?

केजरीवाल ने दिया बीजेपी के आरोपों का जवाब

केजरीवाल ने बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि मैंने पीएम मोदी को जो चिट्ठी लिखी है, वो इस भावना से कहा है कि अर्थव्यवस्था सही करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. साथ ही हमें भगवान के आशीर्वाद की जरूरत है. लेकिन इस बात को गलत तरीके से पेश किया गया है. इसलिए मैंने कहा कि नोटों पर गणेश-लक्ष्मी जी की फोटो भी‌‌ लगे.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि गुजरात में यमुना की चर्चा हो रही है. हमने 2020 में चुनाव लड़ा था. तब यमुना के साथ ही सरकारी स्कूल, अस्पताल, सड़क जैसे मुद्दे थे. मैंने जनता से 5 साल मांगे थे और कहा था कि 2025 तक यमुना साफ कर दूंगा. नगर निगम का चुनाव यमुना की सफाई का चुनाव नहीं है, कूडे की सफाई का चुनाव नहीं है. मैंने तब भी कहा था 2025 तक अगर यमुना साफ नहीं हुई तो मुझे वोट मत‌ देना.

छठ मानने पर ये बोले केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि हर साल धूमधाम से यमुना किनारे छठ मनाते हैं. इस बार भी मनाएंगे. पैसे की चिंता मत करो. दिल्ली में हमारी सरकार बनने से पहले सत्ता में बैठे लोग कहते थे कि पैसा नहीं है, सरकारी घाटे में चल रही है. लेकिन हमने सरकार बनाई और सरकार फायदा में‌ है. पंजाब में हमारी सरकार आई और सब कुछ मुफ्त दे रहे हैं. हमने तो एक बार भी नहीं काह कि पैसा नहीं है. यह लोग कुछ भी नहीं दे रहे हैं, फिर भी कह रहे हैं कि सरकार के पास पैसा नहीं है. 

भगवंत मान ने कहा- अच्छा रिस्पांस मिल रहा

इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि जनता का रिस्पांस अच्छा मिल रहा है, यह बदलाव का संकेत है और हमने यह पंजाब में देखा है.‌ यहां बिजली बड़ा मुद्दा है. साथ ही पेपर लीक होना भी युवाओं के लिए बड़ी समस्या है.

Advertisement

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement