Advertisement

गुजरात: रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत, बच्चों से चुनाव प्रचार कराने का आरोप

रीवाबा पर बच्चों से चुनाव प्रचार कराने के आरोप लगे हैं. चुनाव आयोग में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. इस बीच रवींद्र जडेजा की बहन और कांग्रेस नेता नयनाबा जडेजा ने भी रीवाबा पर निशाना साधा है. नयनाबा ने कहा है कि रीवाबा चुनाव प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल कर रही हैं. यह सीधे तौर पर बाल मजदूरी का मामला है.

रीवाबा जडेजा/रवींद्र जडेजा (File Photo) रीवाबा जडेजा/रवींद्र जडेजा (File Photo)
दिव्येश सिंह
  • अहमदाबाद,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा के खिलाफ चुनाव आयोग (EC) में शिकायत की गई है. उन पर बच्चों से चुनाव प्रचार कराने का आरोप लगा है. ये शिकायत मंगलवार को कांग्रेस नेता सुभाष गुजराती ने की है.

रीवाबा पर लगे आरोपों के बीच रवींद्र जडेजा की बहन और कांग्रेस नेता नयनाबा जडेजा ने भी रीवाबा पर निशाना साधा है. नयनाबा ने कहा है कि रीवाबा चुनाव प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल कर रही हैं. यह सीधे तौर पर बाल मजदूरी का मामला है.

Advertisement

जामनगर से चुनाव लड़ने पर उठे सवाल

नयनाबा ने आगे कहा कि रिवाबा जामनगर उत्तर से उम्मीदवार हैं, जबकि वो खुद राजकोट पश्चिम की वोटर हैं. उन्हे वहां से चुनवा लड़ना चाहिए. नयनाबा ने सवाल किया कि रिवाबा किस हक से जामनगर में वोट मांग रही हैं, जबकि उन्हे यहां के मुद्दे भी नहीं पता हैं.

शादी के बाद भी नहीं बदला अपना नाम

नयनाबा ने यह भी दावा किया है कि रीवाबा ने शादी के बाद भी अपना नाम नहीं बदला है. वे अभी भी अपना पूरा नाम रीवा सिंह हरदेव सिंह सोलंकी लिखती हैं. वहीं, रीवाबा रवींद्र जडेजा का नाम ब्रैकेट में लिखती हैं. वो सिर्फ रवींद्र के नाम का इस्तेमाल कर रही हैं.

BJP ने जामनगर से दिया है टिकट

बता दें कि रीवाबा को बीजेपी ने जामनगर नॉर्थ से उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने 14 नवंबर को सैकड़ों समर्थकों के साथ जमानगर से पर्चा दाखिल किया था. नामांकन से पहले शक्ति प्रदर्शन के तौर पर बीजेपी ने रीवाबा के समर्थन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया था, जिसमें उनके पति रवींद्र जडेजा भी शामिल हुए थे.

Advertisement

करणी सेना का हिस्सा रह चुकी हैं रिवाबा

बता दें कि रिवाबा को इस चुनाव में टिकट मिलने की चर्चा काफी पहले से थी. वे अक्सर जामनगर के भाजपा से जुड़े राजनीतिक कार्यक्रमों में देखी जाती रही हैं. वह सौराष्ट्र करणी क्षत्रिय सेना की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. 

ननद जामनगर की महिला कांग्रेस अध्यक्ष?

रिवाबा का जामनगर से खास नाता है, ऐसा इसलिए क्योंकि उनका ज्यादातर समय राजकोट और जामनगर में ही बीता है. जडेजा की बहन नयनाबा जडेजा फिलहाल जामनगर में महिला कांग्रेस अध्यक्ष हैं. ऐसे में अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों में शामिल होने के चलते ननद-भाभी (रिवाबा और नयनाबा) के बीच नोकझोंक की बात भी सामने आती रहती है. सितंबर 2021 में दोनों के बीच मास्क न पहनने को लेकर राजनीतिक जंग छिड़ गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement