Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव: कांग्रेस का किला ढह रहा! 5 साल में 19 विधायकों ने ज्वॉइन की बीजेपी

Gujarat Assembly Election: गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव जीतने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं. बीजेपी कांग्रेस में सेंध लगाने सफल हो गई है. वह लगातार कांग्रेस विधायकों को तोड़कर पार्टी में शामिल कर रही है. पिछले पांच साल में बीजेपी अब तक कांग्रेस के 19 विधायकों को तोड़ चुकी है.

तलाला विधानसभा भगाभाई बारड बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए तलाला विधानसभा भगाभाई बारड बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

Gujarat Assembly Election: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का 'मिशन कांग्रेस विधायक ज्वॉइनिंग' चल रहा हैं. पिछले दो दिनों में कांग्रेस के दो विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस को बुधवार को एक और झटका लगा. विधायक भगाभाई बारड गिर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद कुछ देर बाद ही उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन कर ली. भगाभाई बारड दो बार से कांग्रेस के विधायक थे. भगाभाई बारड के साथ उनके दो बेटों भी बीजेपी में आ गए हैं.

Advertisement

भगाभाई बारड अभी सोमनाथ जिले की तलाला विधानसभा सीट से विधायक हैं. वह सौराष्ट्र आहिर समुदस्य के नेता हैं. उनका परिवार वर्षों से कांग्रेस से जुड़ा हुआ है. एक दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता मोहनसिंह राठवा कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे. मोहनसिंह राठवा 11 बार यानी करीब 50 साल से ज्यादा वक्त से विधायक हैं. कांग्रेसियों का टूटकर बीजेपी में जाने का दौर अभी नहीं शुरू हुआ है. पिछले पांच सालों में अब तक 19 विधायक कांग्रेस छोड़ चुके हैं.

अब तक ये कांग्रेसी बने भाजपाई

जसदण विधायक कुंवरजी बावलिया, धारी विधायक जे.वी.काकडिया, माणावदर विधायक जवाहर चावडा, डांग विधायक मंगल गावित, कपराडा विधायक जीतु चौधरी, धांगध्रा विधायक परसोतम साबरिया, राधनपुर विधायक अल्पेश ठाकोर, बायड विधायक धवलसिंह झाला, गढडा विधायक प्रवीण मारु, मोरबी विधायक ब्रिजेश मेरजा, लींमडी विधायक सोमा पटेल, उंजा विधायक आशा पटेल, अबडासा विधायक प्रद्युमसिंह जाडेजा, करजण विधायक अक्षय पटेल, जामनगर शहर विधायक धरमेन्द्रसिंह जाडेजा, खेडब्रह्मा विधायक अश्विन कोटवाल, विसावदर विधायक हर्षद रीबडिया, छोटा उद्देपुर विधायक मोहनसिंह राठावा और तलाला विधायक भगा बारड कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.              

Advertisement

चुनाव जीतने के लिए बीजेपी को चाहिए कांग्रेस नेता

बीजेपी के उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी एक और जहां भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं, वहीं गुजरात कांग्रेस के ही विधायक कांग्रेस छोड़ मिशन पर लगे हुए हैं. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया.

गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि गुजरात में बीजेपी ज्यादा कुछ नहीं कर सकती, इसलिए उन्हें कांग्रेस के नेता चुनाव जीतने के लिए चाहिए. वो कांग्रेस के नेताओं को साम दाम दंड भेद के जरिए तोड़ रहे हैं.

43 प्रत्याशियों के नाम जारी कर चुकी है कांग्रेस

कांग्रेस ने 2022 के चुनाव के लिए अपने 43 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. वहीं माना जा रहा है कि बीजेपी भी जल्द ही अपने प्रत्याशी घोषित करेगी. ऐसे में अगर बीजेपी कांग्रेस से आए नेताओं को टिकट नहीं देती है तो वे नाराज हो सकते हैं. वहीं अगर बीजेपी अपने नेताओं के टिकट काटती है तो पार्टी में बगावत हो सकती है.

मालूम हो कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement