Advertisement

गुजरात: मल्लिकार्जुन खड़गे का PM मोदी पर पलटवार- लोग आपकी चाय तो पीते हैं, मेरी तो चाय भी नहीं पीते

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नर्मदा जिले के डेडीपाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी हमेशा दावा करते हैं कि वह गरीब हैं. हम भी गरीब हैं. हम तो गरीब से गरीब हैं. हम अछूतों में आते हैं. आपकी चाय तो कम से कम लोग पीते हैं. मेरी तो कोई चाय भी नहीं पीता.

गुजरात में एक चुनावी रैली को संबोधित करते मल्लिकार्जुन खड़गे गुजरात में एक चुनावी रैली को संबोधित करते मल्लिकार्जुन खड़गे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव प्रचार की बागडोर संभाली. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें झूठों का सरदार बताया. खड़गे ने रविवार को कहा कि मोदी खुद को गरीब बताकर सहानुभूति बटोरनी की कोशिश करते हैं. वे खुद को गरीब बताते हैं, लेकिन हम अछूतों में आते हैं.

Advertisement

उन्होंने नर्मदा जिले के डेडीपाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, वे हमको पूछते हैं, खासकर मोदी जी और अमित शाह कि हमने 70 साल में क्या किया. अरे भाई, अगर 70 साल में हम कुछ नहीं करते तो आप लोग लोकतंत्र नहीं पाते. आपके (मोदी) जैसा आदमी जो हमेशा दावा करता है कि गरीब हूं. हम भी गरीब हैं. हम तो गरीब से गरीब हैं. हम अछूतों में आते हैं. आपकी चाय तो कम से कम लोग पीते हैं. मेरी तो कोई चाय भी नहीं पीता.

खड़गे ने कहा कि अगर आप यह सहानुभूति बटोरने के लिए करते हैं. तो बता दूं कि लोग काफी स्मार्ट हैं. आप कितनी बार झूठ बोलेंगे. आप झूठों के सरदार हैं.

इससे पहले खेड़ा में बीजेपी की रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वह एक साधारण इंसान के तौर पर पैदा हुए थे.

Advertisement

मोदी ने कहा था कि आज कांग्रेस अध्यक्ष गुजरात से हैं. उन्हें यहां सोनिया गांधी ने भेजा है. वह यहां आए और उन्होंने कहा कि वह मोदी को उसकी औकात दिखा देंगे. मैं साधारण इंसान के तौर पर पैदा हुआ. देखते हैं कि वह मेरी औकात कैसे दिखाते हैं.

बता दें क गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण के तहत एक दिसंबर और दूसरे चरण के तहत पांच दिसंबर को वोटिंग होगी. मतगणना आठ दिसंबर को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement