Advertisement

गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए

गुजरात चुनाव में कांग्रेस भी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने जा रही है. शुक्रवार देर शाम पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, इसमें 43 प्रत्याशियों के नाम हैं. गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर, तो दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

गुजरात चुनाव में कांग्रेस भी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने जा रही है. शुक्रवार देर शाम पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, इसमें 43 प्रत्याशियों के नाम हैं. पार्टी ने घाटियोदिया से अमीबेन याज्ञनिक, राजकोट दक्षिण से हितेशभाई वोरा, गांधीधाम से भारत सोलंकी और पोरबंदर से अर्जुन मोढ़वाडिया को उम्मीदवार घोषित किया है. 

अंजर से रमेशभाई एस डांगर, दीसा से संजय भाईगोवा भाई राबरी, खेरालु से मुकेशभाई एम देसाई, कड़ी से परमार प्रवीण भाई गनपत भाई, हिमतनगरसे कमलेश कुमार जयंतीभाई पटेल, इदर से रामा भाई विरचंदभाई सोलंकी, गांधीनगर साउथ से डॉ. हिमांशु वी पटेल, इलिसब्रिज से भिक्खु दवे, अमराईवाड़ी से धर्मेंद्र शांतिलाल पटेल, दासकरोई से उमेदी भुधाजी जाला, राजकोट रूरल से सुरेश भाई केशरनभाई, जसदान से भोलाभाई गोहिल, जामनगर नॉर्थ से भिपेंद्र सिंह जड़ेजा, कुटियाना से नाथ भाई भूरा भाई, मनावदर से अरविंद भाई लड़ानी, महुवा से कनुभाई केसरिया, नडियाड से ध्रुवल साधुभाई पटेल, मोरवाहदाफ से स्नेहलता बेन गोविंद भाई, फतेपुरा से रघु दीताभाई मचार, झालोद से मितेश कुमार गारासिया, लिम्खेडा से रमेश कुमार, सयाजीगंज से अमी रावत, अकोटा से रुत्विक जोशी, रौपुरा से संजय पटेल, मंजालपुर से तवशिन सिंह, ओल्पड से दर्शन कुमार नायक, कमरेज से नीलेश कुमार मनसुख भाई, वाराचा रोड से प्रफुल्ल भाई छगन भाई, कतरगाम से कल्पेश हरजीवन भाई, सूरत वेस्ट से संजय रमेशचंद्र पटवा, बरदोली से पन्नाबेन अनिल भाई पटेल, महुवा एससी से हेमांगिनी दीपक कुमार, डंग से मुकेश भाई चंदरभाई पटेल, जलालपोर से रंजीत भाई पांचाल, पर्डी से जयश्री पटेल, कर्पादा से वसंतभाई बरजुभाई पटेल, उमबेरगांव से नरेश भाई वल्वी को उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement

गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग

गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर, तो दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि गुजरात चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडेय ने बताया कि इस बार 51782 पोलिंग स्टेशन्स पर 4.9 करोड़ वोटर वोट डालेंगे. इस बार गुजरात में 3,24,422 नए वोटर जोड़े गए हैं. 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मतदान के बेहतर अनुभव के लिए, 1274 मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से महिला और सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा. 182 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का लोक निर्माण विभाग स्वागत करेगा. पहली बार 33 मतदान केंद्रों की स्थापना और प्रबंधन सबसे कम उम्र के मतदान कर्मचारी करेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement