Advertisement

Gujarat Assembly Election 2022: अहमदाबाद जिले की धंधुका विधानसभा सीट का क्या है चुनावी समीकरण?

धंधुका विधानसभा सीट पर कुल वोटर की संख्या 2 लाख 73 हजार 724 है. इनमें 1 लाख 44 हजार 355 पुरुष और 1 लाख 29 हजार 368 महिला वोटर हैं. इनके साथ ही 01 अन्य वोटर हैं. विधानसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस के गोहिल राजेश कुमार हरजीभाई ने बीजेपी के दाभी कालूभाई रूपाभाई को हराकर जीत हासिल की थी.

गुजरात विधानसभा चुनाव (प्रतीकात्मक फोटो) गुजरात विधानसभा चुनाव (प्रतीकात्मक फोटो)
दिग्विजय पाठक
  • अहमदाबाद,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

धंधुका विधानसभा सीट अहमदाबाद जिले की ग्रामीण सीट है. यह सीट 1980 में अस्तित्व में आई थी. धंधुका विधानसभा सीट पर कोली पटेलों का दबदबा है.

धंधुका विधानसभा सीट पर 2017 के चुनाव में कांग्रेस के गोहिल राजेश कुमार हरजीभाई ने बीजेपी के दाभी कालूभाई रूपाभाई को हराकर जीत हासिल की थी. साल 2012 में इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. इस सीट को किसी भी पार्टी की वर्चस्व वाली सीट नहीं कही जा सकती है.

Advertisement

मतदाताओं के आंकड़े
धंधुका विधानसभा सीट पर कुल वोटर की संख्या 2 लाख 73 हजार 724 है. इनमें 1 लाख 44 हजार 355 पुरुष और 1 लाख 29 हजार 368 महिला वोटर हैं. इनके साथ ही 01 अन्य वोटर हैं. 

धंधुका विधानसभा सीट की सबसे बड़ी समस्या जर्जर सड़कें हैं. इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में पेयजल की समस्या भी है. यहां पानी की समस्या इतनी विकट है कि धंधुका कस्बे को 5 दिन में एक बार पानी दिया जाता है. यहां गांवों में लोगों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement