Advertisement

ओवैसी का सवाल- अगर गुजरात में विकास का क्रेडिट ले सकती है BJP, तो फिर मोरबी का जिम्मेदार कौन?

गुजरात के मोरबी में पिछले दिनों मच्छु नदी पर बना केबिल ब्रिज टूट गया था. इस हादसे में 134 लोगों की मौत हो गई. कांग्रेस, आप समेत तमाम विपक्षी पार्टियां चुनाव में इसे मुद्दा बनाकर 27 साल से सत्ता में काबिज बीजेपी सरकार को घेर रही हैं. अब इसे लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा.

असदुद्दीन ओवैसी असदुद्दीन ओवैसी
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा कि अगर बीजेपी गुजरात में विकास करने का क्रेडिट ले सकती है, तो उन्हें ये भी बताना चाहिए कि मोरबी हादसे का जिम्मेदार कौन है?

गुजरात के मोरबी में पिछले दिनों मच्छु नदी पर बना केबिल ब्रिज टूट गया था. इस हादसे में 134 लोगों की मौत हो गई. कांग्रेस, आप समेत तमाम विपक्षी पार्टियां चुनाव में इसे मुद्दा बनाकर 27 साल से सत्ता में काबिज बीजेपी सरकार को घेर रही हैं. अब इसे लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा. 

Advertisement

कंपनी के मालिक जेल से बाहर- ओवैसी

ओवैसी ने कहा कि इस हादसे में सैकड़ों लोगों की जान चली गई. लेकिन अभी भी हादसे की जिम्मेदार कंपनी के अमीर लोगों को पकड़ा नहीं गया. ओवैसी ने पीएम मोदी से पूछा कि आप अमीर लोगों से प्यार क्यों करते हैं? 

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान किया. पीएम मोदी कहते हैं कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास. बीजेपी ने सद्भावना रैली भी थी. लेकिन फिर भी बीजेपी ने एक भी टोपी वाले (मुस्लिम उम्मीदवार) को टिकट नहीं दिया. आज बीजेपी की लिस्ट में कोई नजर नहीं आता. क्योंकि बीजेपी ने कह दिया कि हमें टोपी वालों का साथ नहीं चाहिए. बीजेपी एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं देती. 

गुजरात में दो चरणों में चुनाव

Advertisement

गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होना है. नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल चुनाव के साथ ही आएंगे. इस चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने 30 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया था. 
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement