Advertisement

गुजरात चुनाव: AAP को बड़ा झटका, कच्छ से पार्टी प्रत्याशी ने BJP को समर्थन देने का किया ऐलान

कच्छ जिले की अबडासा सीट से AAP प्रत्याशी वसंत वलजीभाई खेतानी ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. वसंत वलजीभाई खेतानी ने वीडियो जारी कर कहा कि वे राष्ट्रीय हित में बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे बीजेपी के उम्मीदवार प्रद्युमन सिंह जडेजा को समर्थन देने की अपील करते हैं.

अबडासा सीट से AAP प्रत्याशी वसंत खेतानी बीजेपी में शामिल अबडासा सीट से AAP प्रत्याशी वसंत खेतानी बीजेपी में शामिल
गोपी घांघर
  • कच्छ,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

दिल्ली और पंजाब के बाद गुजरात में पैर पसारने की कोशिश में जुटी आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. पार्टी के नेता कच्छ जिले की अबडासा सीट से AAP प्रत्याशी वसंत वलजीभाई खेतानी ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इतना ही नहीं उन्होंने इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है. 

Advertisement

अबडासा सीट से AAP प्रत्याशी वसंत वलजीभाई खेतानी ने वीडियो भी जारी किया है. उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रीय हित में बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे बीजेपी के उम्मीदवार प्रद्युमन सिंह जडेजा को समर्थन देने की अपील करते हैं. 

सूरत उम्मीदवार ने भी नामांकन लिया वापस

इससे पहले आम आदमी पार्टी को सूरत में भी बड़ा झटका लगा था. आम आदमी पार्टी के सूरत से उम्मीदवार कंचन जरीवाला ने ऐसे वक्त पर सामने आकर अपना नामांकन वापस ले लिया था, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत तमाम आप नेता बीजेपी पर कंचन जरीवाला का अपहरण करने का आरोप लगा रहे थे. हालांकि, कंचन जरीवाला ने अपहरण समेत तमाम आरोपों को खारिज कर दिया था.

गुजरात में 2 चरणों में मतदान

गुजरात में दो चरणों 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होना है. 182 सीटों वाले राज्य में 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. कच्छ की सभी 6 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है. 2017 में बीजेपी ने इनमें से चार भुज, मांडवी, अंजार और गांधीधाम में जीत हासिल की थी. जबकि कांग्रेस के खाते में रापर और अबडासा गई थी. 2010 में अबडासा से कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे. बाद में वे बीजेपी के टिकट पर इस सीट से जीतने में सफल रहे. 

Advertisement

गुजरात में बीजेपी पिछले 27 सालों से काबिज है. पिछले चुनाव में कड़ी टक्कर देने वाली कांग्रेस इस बार भी बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश में जुटी है. तो वहीं, दिल्ली और पंजाब में सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी भी गुजरात चुनाव में जीत का दावा कर रही है. ऐसे में गुजरात में इस बार मामला त्रिकोणीय होने की उम्मीद है. 

2017 में कैसे थे नतीजे?

गुजरात में 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटें हासिल की थीं. जबकि कांग्रेस को 77 पर जीत मिली थी. वहीं, आप ने 29 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि, उसका खाता भी नहीं खुल सका था. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement