Advertisement

Gujarat Election: छोटा उदयपुर विधानसभा क्षेत्र, जानिए इस सीट पर क्यों टिकी हैं सबकी नजरें!

गुजरात विधानसभा चुनाव में कई ऐसी सीटे हैं जहां बेहद दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. ऐसी ही एक विधानसभा सीट है छोटा उदयपुर. इस सीट पर मोहनसिंह राठवा का दबदबा रहा है. लेकिन उन्होंने कुछ महीने पहले चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया था. अब देखने वाला होगा कि जनता किसी आशीर्वाद देगी.

गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • छोटा उदयपुर,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव में छोटा उदयपुर सीट काफी अहम मानी जाती है. इस सीट पर मोहनसिंह राठवा का दबदबा रहा है. वह कांग्रेस के विधायक हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने चुनाव न लड़ने की बात कहकर राज्य के साथ ही इस सीट पर होने वाले मुकाबले को दिलचस्प कर दिया था. 

उन्होंने कहा था कि मैंने लगातार 11 बार चुनाव लड़ा, जिसमें 10 बार जीता. जेतपुर पावी, बोडेली और छोटा उदयपुर तालुका के मतदाताओं ने मुझे सबसे अधिक बार आशीर्वाद देकर गुजरात विधानसभा में भेजा. मैं अब 76 साल का हो गया हूं. मुझे लगता है कि युवाओं को मौका दिया जाना चाहिए.

Advertisement

राठवा के इस ऐलान के बाद ये तो क्लियर हो गया था इस सीट पर होने वाला मुकाबला काफी कड़ा होगा. हालांकि, सियासी गलियारों में चर्चा है कि भले ही उन्होंने चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया हो लेकिन उनका प्रभाव बरकरार है.

गौरतलब है कि मोहनसिंह राठवा ने दो बार लोकसभा चुनाव लड़ा. 1980 में और 1985 में छोटा उयदयपुर में जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अमरसिंह राठवा के खिलाफ चुनाव लड़ा. हालांकि उन्हें राजनीतिक जीवन में पहली बार हार का सामना करना पड़ा था. साल 2002 के गुजरात विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement