Advertisement

Gujarat Election: क्या 2017 का प्रदर्शन बरकरार रख पाएगी कांग्रेस! जानिए जमजोधपुर सीट का सियासी समीकरण

पिछले विधानसभा चुनाव में जमजोधपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी से चिमनभाई सापरिया, कांग्रेस से प्रत्याशी चिराग कालरिया और बीएसपी से नरिया प्रवीणभाई चुनावी मैदान में थे. यहां कांग्रेस के चिरागभाई रमेशभाई कालरिया ने जीत दर्ज की थी. चिराग कालरिया ने 63735 वोट पाकर चिमनभाई सापरिया को हराया था. चिमनभाई सापरिया को 61279 मिले थे.

गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • जामनगर,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी दल जनता को अपने पक्ष में करने के लिए मेहनत कर रहे हैं. इस बीच हम आपको काफी अहम मानी जाने वाली जमजोधपुर विधानसभा सीट के बारे में बता रहे हैं.

जमजोधपुर विधानसभा सीट पर साल 2017 में कांग्रेस, 2012 में बीजेपी, 2007 में कांग्रेस, 2002 बीजेपी, 1998 बीजेपी, 1995 बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. 2012 में बीजेपी के चिमनभाई सपरिया कांग्रेस के हरदास करशन को हराकर जमजोधपुर क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. 

Advertisement

बात अगर पिछले विधानसभा चुनाव की करें तो इस सीट पर बीजेपी से चिमनभाई सापरिया, कांग्रेस से प्रत्याशी चिराग कालरिया और बीएसपी से नरिया प्रवीणभाई चुनावी मैदान में थे. यहां कांग्रेस के चिरागभाई रमेशभाई कालरिया ने जीत दर्ज की थी. चिराग कालरिया ने 63735 वोट पाकर चिमनभाई सापरिया को हराया था. चिमनभाई सापरिया को 61279 मिले थे.

इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों इस सीट पर पूरी ताकत झोंक रखी है. एक ओर कांग्रेस इस सीट पर जीत को दोहराना चाहती है तो वहीं बीजेपी खोई सीट पाने के लिए मेहनत कर रही है.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात में सियासी पारा हाई है. जनता किसे अपना आशीर्वाद देगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन आम आदमी पार्टी की एंट्री के बाद मुकाबला काफी दिलचस्प होने के कयास लगाए जा रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement