Advertisement

Gujarat Assembly Election: 'ये वोट के भूखे हैं, देश को सुरक्षित नहीं रख सकते', सूरत में PM मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

सूरत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये लोग देश को सुरक्षित नहीं रख सकते. ये वोट के भूखे लोग हैं. पीएम ने कहा कि मैं गुजरात के लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं कि वे यहां अलग-अलग चेहरों के साथ आते हैं, लेकिन हमें गुजरात में शांति-सद्भाव चाहिए.

सूरत में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी (फोटो-ANI) सूरत में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी (फोटो-ANI)
aajtak.in
  • सूरत,
  • 27 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान एक और 5 दिसंबर को होना है. इससे पहले सभी पार्टियां पूरी ताकत लगा रही हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सूरत में रविवार को जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे का जिक्र किया.

रैली में पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं गुजरात के लोगों के सामने राष्ट्रीय सुरक्षा का एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय उठाना चाहता हूं. नई पीढ़ी ने सूरत में बम धमाके नहीं देखे हैं. यहां की युवा पीढ़ी ने अहमदाबाद में हुए सीरियल ब्लास्ट नहीं देखे. ऐसे लोगों के साथ मत खड़े होइए, जो आतंकवादियों का पक्ष लेते हैं.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि बाटला हाउस एनकाउंटर में टॉप इंस्पेक्टर शहीद हो गए, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने बाटला हाउस एनकाउंटर पर ही सवाल खड़े कर दिए थे. इतना ही नहीं, आतंकी हमले के दौरान भी वे चुप रहे. पीएम ने कहा कि ये वोट के भूखे लोग हैं. वे गुजरात को आतंकवाद से सुरक्षित नहीं रख सकते, देश को सुरक्षित नहीं रख सकते. जहां शांति नहीं है, वहां व्यापार नहीं हो सकता. 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी रैली में कहा कि सब लोग ध्यान से सुनो, हमने गुजरात को बहुत मुश्किल से सुरक्षित रखा है. मुझे 26/11 का हमला याद है. लेकिन हमलों के बाद आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन कांग्रेसियों ने हिंदुओं पर आरोप लगाया. हमें ऐसे लोगों को बाहर रखना होगा.

पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे लोग कभी भी आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करेंगे. पीएम मोदी ने एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे पास हवाई हमले की ताकत थी. मैं गुजरात के लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं कि वे यहां अलग-अलग चेहरों के साथ आते हैं, लेकिन हमें गुजरात में शांति और सद्भाव चाहिए.

Advertisement

सूरत में पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको कुछ बताना नहीं चाहता, बस ज्यादा से ज्यादा वोट करें और पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दें. क्योंकि अगर सूरत का विकास होता है तो पूरे गुजरात का विकास होता है. सीआर पाटिल और भूपेंद्र भाई ने जो संकल्प पत्र पेश किया है, वह भविष्य के गुजरात का रोडमैप है. उन्होंने कहा कि पूरे दक्षिण गुजरात में कमल निकलना चाहिए. मेरा एक काम करें. सभी को संदेश देना कि आपके नरेंद्र भाई ने आकर नमस्ते कहा है. मुझे बुजुर्गों का आशीर्वाद चाहिए. मेरे विचार उन्हें भेजें. वे मुझे काम करने की अपार शक्ति देते हैं.

ये भी देखें
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement