Advertisement

विजय रुपाणी-नितिन पटेल लड़ेंगे चुनाव? राजकोट में 55 तो मेहसाणा में 32 साल से BJP का कब्जा

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है. बीजेपी ने अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. माना जा रहा है कि बीजेपी कई अपने नेताओं के टिकट काट सकती है. ऐसे में सभी की निगाहें पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की राजकोट पश्चिम और पूर्व सीएम नितिन पटेल की सीट मेहसाणा पर है.

विजय रुपाणी और नितिन पटेल विजय रुपाणी और नितिन पटेल
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली ,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

गुजरात की सियासत में बीजेपी अपनी बादशाहत को कायम रखने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है. बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट बुधवार देर शाम जारी हो सकती है. बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की आज बुधवार को बैठक है, जिसमें कैंडिडेट के नाम पर फाइनल मुहर लगेगी. बीजेपी अपने कई दिग्गज नेताओं और विधायकों का टिकट काट सकती है. ऐसे में सबकी निगाहें पूर्व सीएम विजय रुपाणी और पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल पर है, क्या बीजेपी इन दोनों ही दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतारेगी या फिर किसी नए चेहरे पर दांव खेलेगी? 
 
विजय रुपाणी राजकोट पश्चिमी विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक हैं और नितिन पटेल मेहसाणा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. आनंदीबेन पटेल की जगह विजय रुपाणी ने मुख्यमंत्री का पद संभाला था, लेकिन पांच साल बाद 2021 के चुनावों से एक साल पहले रूपाणी को पद छोड़ना पड़ा और उनकी जगह भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया गया. ऐसे ही नितिन पटेल 1990 से विधायक हो रहे हैं और आनंदीबेन और रुपाणी सरकार में डिप्टी सीएम रहे, लेकिन 2021 में उन्हें भी सत्ता से देखल होना पड़ा. 

Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है. बीजेपी के सामने अपनी सत्ता के बचाए रखने की चुनौती है. ऐसे में बीजेपी दो दिनों से दिल्ली में गुजरात के कैंडिडेट को लेकर मंथन करने में जुटी है. अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि इस बार के चुनाव में कम से कम 25 फीसदी मौजूदा विधायकों के टिकट काट कर नए चेहरों पर दांव खेल सकती है. यही वजह है कि विजय रुपाणी और नितिन पटेल सहित तमाम दिग्गज नेताओं के टिकट पर लोगों की नजर है. 

माना जा रहा है कि 2021 में विजय रुपाणी को जिस तरह से मुख्यमंत्री पद से हटाया गया है और पाटीदार समुदाय के बड़े नेता नितिन पटेल की डिप्टी सीएम पद से छुट्टी की गई है, उसे देखते हुए दोनों ही नेताओं के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस बना हुआ है. रुपाणी और नितिन पटेल को बीजेपी अगर उम्मीदवार नहीं बनाती हैं तो राजकोट पश्चिम और महेसाणा सीट पर देखना होगा कि कौन उम्मीदवार होता है. 

Advertisement

राजकोट पश्चिम सीट

गुजरात की राजकोट पश्चिम विधानसभा सीट जनसंघ के दिनों से बीजेपी की मजबूत सीट रही है. बीजेपी इस सीट पर 1967 के बाद से अभी तक नहीं हारी है. पहले यह सीट राजकोट द्वितीय के नाम से जानी जाती थी और 2012 में राजकोट पश्चिमी नाम पड़ा. 1985 ले 2014 तक वजुभाई वाला इस सीट से विधायक चुने जाते रहे, लेकिन उनके गवर्नर बनने के बाद विजय रुपाणी विधायक बने. रुपाणी दो बार बार इस सीट से विधायक चुने गए.

मेहसाणा विधानसभा सीट

गुजरात की मेहसाणा विधानसभा सीट भी बीजेपी की सबसे मजबूत सीटों में गिनी जाती है. 1990 के बाद से बीजेपी इस सीट पर लगातार जीत दर्ज कर रही है. खोड़ाभाई पटेल ने 1990 में महेसाणा सीट पर पहली बार कमल खिलाया और लगातार 3 बार जीत दर्ज की. इसके बाद अनिल कुमार पटेल दो बार विधायक रहे और 2012 से नितिन पटेल इस सीट से विधायक चुने जा रहे हैं. 

बीजेपी की मजबूत सीट

राजकोट पश्चिम और मेहसाणा विधानसभा सीटें बीजेपी की मजबूत सीटों में गिनी जाती है. दोनों ही सीटों पर पाटीदार समाज के वोट निर्णायक भूमिका में है, जिनके बदौलत बीजेपी जीत का सिलसिला बरकरार रखे हुए है. इन दोनों ही सीटों से मौजूदा विधायक भी गुजरात की सियासत में अपनी खास अहमियत रखते हैं, लेकिन माना जा रहा है कि बीजेपी इस बार इन दोनों ही सीटों पर नए चेहरों को उतार सकती है. सीएम पद से हटने के बाद से रूपाणी लगातार कह रहे हैं कि वह पार्टी के लिए एकदम वफादार हैं और वही करेंगे, जैसा पार्टी उनसे कहेगी.

Advertisement

रुपाणी-नितिन नहीं तो कौन

विजय रुपाणी और नितिन पटेल का टिकट काटती है तो फिर उनकी जगह पर कौन उम्मीदवार होगा. रुपाणी की रोजकोट पश्चिम विधानसभा सीट पर नितिन भारद्वाज, राजकोट इकाई के अध्यक्ष कमलेश मिरानी, वाला के पीए तेजस बत्ती, पूर्व पार्षद कश्यप शुक्ला और डिप्टी मेयर दर्शिता शाह नेताओं ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. ऐसे ही नितिन की मेहसाणा सीट पर भी कई बीजेपी नेता टिकट की दावेदारी कर रखी है. ऐसे में देखना है कि बीजेपी शीर्ष नेतृत्व अपने दोनों ही दिग्गज नेताओं की सीट पर किसे उम्मीदवार बनाते हैं? 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement