Advertisement

'विदेशी मेहमानों को सपेरे दिखाती थी कांग्रेस,' अहमदाबाद में बोले पीएम मोदी

अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. पीएम ने विदेशों में भारत के बढ़ते प्रभाव का भी जिक्र किया और कहा- आज पूरी दुनिया की नजर भारत पर है, भारत के पराक्रम पर है. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब के ऑफिशियल सिलबेस में योग सिखाया जाता है. ये देखकर, ये सुन कर भारत का मान बढ़ता है. यह सब मोदी नहीं कर रहा है, आपके वोट के बल पर हो रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
सौरभ वक्तानिया/मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

गुजरात में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद में लगातार दूसरे दिन रोड शो किया. उसके बाद पीएम मोदी ने विजय संकल्प सम्मेलन को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लिए परिवार पहले है और बीजेपी के लिए देश पहले. जब बाहरी लोग भारत आते थे तो कांग्रेस ने सपेरे दिखाए और हमने बाहरी लोगों को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सबसे बड़ा स्टेडियम और विकास कार्य दिखाए. हमारे देश के ईमानदार करदाताओं ने बहुत योगदान दिया है. कांग्रेस ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया. घोटाले किए. कांग्रेस अपने परिवार को पालती है.

Advertisement

पीएम ने विदेशों में भारत के बढ़ते प्रभाव का भी जिक्र किया और कहा- आज पूरी दुनिया की नजर भारत पर है, भारत के पराक्रम पर है. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब के ऑफिशियल सिलबेस में योग सिखाया जाता है. ये देखकर, ये सुन कर भारत का मान बढ़ता है. यह सब मोदी नहीं कर रहा है, आपके वोट के बल पर हो रहा है. यूक्रेन में भारी युद्ध हुआ. स्थिति बहुत खराब थी. हमारे देश के 20 हजार से ज्यादा बच्चे वहां फंसे हुए थे, लेकिन सभी छात्र सकुशल वापस लौटे. मुस्लिम देशों में भारत के हिंदू मंदिर बन रहे हैं. अमेरिका, यूरोप, कनाडा या ऑस्ट्रेलिया... भारतीय गर्व से जी रहे हैं और ये सब आपके एक वोट की वजह से संभव हो पाया है. आपके एक वोट से सब हो रहा है.

Advertisement

आप मेरा एक काम कर देना...

मोदी ने कहा कि आप मेरा एक काम कर दो. थोड़े दिन रह गए हैं और घर-घर जाकर कहना कि हमारे नरेंद्र भाई आए हैं. पीएम मोदी मत कहो. ये दिल्ली के लिए... कहो हमारे नरेंद्र भाई आए और उन्होंने 'प्रणाम' भेजा है. मतदान केंद्रों पर जाओ और सारे रिकॉर्ड तोड़ दो. गुजरात को नरेंद्र और भूपेंद्र जैसे ड्राइवर की जरूरत है. इस बार सभी कमल का बटन दबाएं. यहां सभी सीटों पर कमल हो और सबसे ज्यादा वोटिंग हो. 

आज हमारी अर्थव्यवस्था 5वें नंबर पर आ गई

मोदी ने कहा- गुजरात में इतना विकास हुआ है जो कांग्रेस को रास नहीं आ रहा है. यहां के व्यवसायी इसके बारे में जानते हैं. जब हमारा भारत आजाद हुआ तो अर्थव्यवस्था के मामले में हम छठवें स्थान पर थे. 2014 में हम 10वें स्थान पर थे. ये कांग्रेस की वजह से हुआ कि हम 10वें स्थान पर खिसक गए. आपके आशीर्वाद से मैं दिल्ली गया और सिर्फ 8 साल में हम 5वें स्थान पर पहुंच गए. जबकि 250 से ज्यादा वर्षों तक हम पर शासन करने वाले अंग्रेज छठवें स्थान पर थे. कांग्रेस का मतलब परिवारवाद और ध्रुवीकरण की राजनीति रहा है.

विदेशी लोग गुजरात की झुग्गी-झोपड़ी देखने आते थे

Advertisement

पीएम ने आगे कहा कि गुजरात में हर क्षेत्र में विकास हुआ है. कांग्रेस के राज में यहां विदेशी लोग झुग्गी और झोपड़ी देखने आते थे, उस समय नगर पंचायत और विधानसभा और सरकार सब कांग्रेस पार्टी की थी. कांग्रेस के शासन में हमें दूसरे देशों से आतंकवाद के खिलाफ मदद मांगनी पड़ी. आज हम आतंकवादियों से लड़ने के लिए उनके घरों के अंदर जा रहे हैं. हम घर में घुस के मारते हैं. रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध हुआ और हमारे 20 हजार छात्र इस बीच स्वदेश वापस लाए.

अब गुजरात में सबसे बड़े विमान माइक्रो चिप्स बनेंगे

पीएम ने कहा कि कोरोनावायरस के समय में हमने सभी को मुफ्त में टीका लगाया. हमने 80 करोड़ भारतीयों को भोजन पैकेज के लिए 3 लाख करोड़ खर्च किए. हमने डिजिटल राशन कार्ड बनाया और एक राशन कार्ड का उपयोग देश में कहीं भी किया जा सकता है. मोदी ने कहा कि इनकम टैक्स असेसमेंट हमने फेसलेस किया. कांकरिया या असम में बैठकर इनकम टैक्स असेसमेंट किया जा सकता है. हम मानते थे कि सड़क पर स्टॉल कौन चलाता है. हमने उन्हें सीधे उनके खाते में भुगतान किया. महिला सशक्तिकरण के लिए हमें अपने सखी मंडल पर विश्वास था. हमने लोगों पर विश्वास किया और मुद्रा योजना बनाई. आत्मनिर्भर भारत के लिए हम बहुत कुछ कर रहे हैं. अब गुजरात में दुनिया का सबसे बड़े विमान माइक्रो चिप्स बनेगा. सेमी कंडक्टर अब गुजरात में बनेंगे. साइकिल से प्लेन तक हम बना रहे हैं.

Advertisement

हम पीएम किसान योजना लाए, एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं

पीएम ने कहा- जब मैं बाली गया तो लोग उत्सुकता से डिजिटल इंडिया के बारे में सुनना चाहते थे. दुनिया का सबसे सस्ता डेटा भारत में उपलब्ध है. कांग्रेस के दौरान आप हर महीने 3 से 4 हजार रुपये दे रहे होंगे. आज आप 200 से 300 रुपये प्रति माह दे रहे हैं. आपका बेटा दिल्ली में बैठा है. आप किसी बात की चिंता ना करें. आपका बेटा मुफ्त चिकित्सा सहायता की देखभाल करेगा. गरीब किसानों के लिए हमने पीएम किसान योजना शुरू की, हमने किसानों के खाते में 2 लाख करोड़ जमा किए और एक पैसा भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ.

कांग्रेस ने देश के खिलाफ कानून बनाए

हमें लोगों पर भरोसा करने की जरूरत है. ये विश्वास करने के लिए सार्वभौमिक कानून है. कांग्रेस ने कभी हमारे लोगों पर भरोसा नहीं किया, इसलिए उन्होंने हमारे देश के लोगों के खिलाफ कानून बनाया. मैं एक के बाद एक उन कानूनों को हटाऊंगा, क्योंकि मैं अपने देश के लोगों पर विश्वास करता हूं और उन पर भरोसा करता हूं. पहले उन्हें विधायकों की मुहर की जरूरत होती थी और अन्य लोगों के सत्यापन की जरूरत होती थी. हमें भरोसा है कि हमारे लोगों ने उस चीज को रोक दिया. नौकरियों में हमने इंटरव्यू बंद किए. भ्रष्टाचार रोका. मार्कशीट के आधार पर व्यक्ति का चयन होगा. पहले इतने दस्तावेज मांगे गए थे. हमने उसे रोका. हम व्यापारियों और ईमानदार करदाताओं में विश्वास करते हैं.

Advertisement

कांग्रेस के समय 2जी घोटाले हुए

पीएम मोदी ने 2जी घोटाले का जिक्र किया. मोदी ने कहा- आज हम मोबाइल फोन का निर्यात कर रहे हैं. कांग्रेस के दौर में वे 2जी तकनीक लेकर आए और घोटाले किए. हम भारत में बनी 5जी तकनीक लेकर आए. हमें शांति चाहिए. अहमदाबाद में सीरियल ब्लास्ट हुए थे, हम भूल नहीं सकते. हमें शांति और एकता चाहिए और हम उस दिशा में काम कर रहे हैं. हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि ऐसा कभी नहीं होगा. आज परिवार के साथ आप रात के 2 बजे बेफिक्र होकर बाहर जा सकते हैं. कांग्रेस के दौर में विकास पूरी तरह ठप हो गया था. आज GIFT सिटी, धोलेरा और अन्य परियोजनाओं को देखें. गुजरात को सबसे अच्छी विकास परियोजनाएं मिलीं.

अब वो दिखाई नहीं दे रहे...

मोदी ने कहा कि कल शाम को इस चुनाव के लिए प्रचार समाप्त हो जाएगा, उससे पहले आज चुनाव के लिए ये मेरी आखिरी सभा है. सबसे पहले मैं अहमदाबाद के लोगों को कल के जन सैलाब के लिए धन्यवाद देता हूं. आज मैंने मां भद्रकाली और बाबासाहेब अंबेडकर दोनों ही बहुत पवित्र स्थानों से आशीर्वाद लिया. पहले चरण का मतदान हो चुका है. बहुत कुछ कहने वाले अब कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement