Advertisement

मिशन गुजरात: अमित शाह सौराष्ट्र में कर रहे नॉन स्टॉप बैठकें, हर सीट पर जीत का दे रहे मंत्र, क्या असर दिखाएगी 'चाणक्य की नीति'?

गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग जल्द ही एलान कर सकता है. ऐसे में हर पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए अपनी-अपनी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. बीजेपी के दिग्गज नेता गुजरात में कैंप करने लगे हैं. बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह भी 22 अक्टूबर से गुजरात में लगातार बैठकें कर रहे हैं और जीत के लिए कार्यकर्ताओं को हर सीट के आधार पर रणनीति बता रहे हैं.

22 अक्टूबर से गुजरात में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं अमित शाह (फाइल फोटो) 22 अक्टूबर से गुजरात में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं अमित शाह (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 25 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

गृहमंत्री अमित शाह पिछले 5 दिनों के लिए गुजरात में हैं. वह मंगलवार को सौराष्ट्र में गिर सोमनाथ जिले में पहुंचे. अमित शाह यहां पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ सगंठन और सौराष्ट्र में हर सीट पर जीत हासिल करने के लिए सीट के मुताबिक रणनीति कैसे बनाई जाएं, इस मुद्दे को लेकर चर्चा की.

Advertisement

बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और बीजेपी गुजरात के अध्यक्ष सीआर पाटील भी मौजूद थे. 2017 के चुनाव में पाटीदार आंदोलन की असर के चलते बीजेपी को सौराष्ट्र में काफी नुकसान भुगतना पड़ा था. 2017 के चुनाव के दौरान भी अमित शाह ने कार्यकर्ताओं के साथ इस तरह बैठकें की थीं, जिससे उस जिले के स्थानीय नेतृत्व में असंतोष दूर किया गया था.

पाटीदारों की नाराजगी से BJP को हुआ नुकसान

सौराष्ट्र में 2017 के चुनाव में 54 सीटों में से 30 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी, जबकि बीजेपी को 23 सीटों पर जीत मिली थी और एक सीट पर एनसीपी ने जीत दर्ज करवाई थी. सौराष्ट्र को पाटीदारों का गढ माना जाता है. 2017 से लेकर अब तक पाटीदारों की नाराजगी दूर करने में विफल होने के आरोप भी बीजेपी पर लग रहे हैं. ऐसे में अमित शाह का सौराष्ट्र में दौरा अहम माना जा रहा है. 

Advertisement

सौराष्ट्र में बीजेपी-कांग्रेस का कहां कितना कब्जा

आंकड़ों के मुताबिक सौराष्ट्र के जिले सुरेन्द्रनगर की 5 सीट में से 4 सीट पर कांग्रेस और 1 सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. कच्छ की 6 सीटों में से 4 सीट पर बीजेपी तो 2 सीट पर कांग्रेस ने बाजी मारी थी. वहीं राजकोट की 11 सीटों में से 6 सीटों पर बीजेपी, 5 सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा किया था. जामनगर की 7 सीटों में से 3 सीटों पर बीजेपी तो 4 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. पोरबंदर की 2 सीटों में से 1 सीट पर बीजेपी और 1 सीट पर एनसीपी ने जीत हासिल की थी.

जूनागढ़ की 9 सीटों में से 8 सीटों पर कांग्रेस और 1 सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. अमरेली की 5 सीटों में सभी सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. मोरबी की सभी 3 सीटें और गीरसोमनाथ की 4 सीटें कांग्रेस ने जीत ली थीं. भावनगर की 7 सीटों में से सिर्फ 1सीट पर कांग्रेस और 6 सीट बीजेपी ने अपने नाम कर ली थीं.

22 अक्टूबर से जारी है बैठकों का दौर

अमित शाह ने 22 अक्टूबर को वलसाड में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दक्षिण गुजरात की रणनीति को लेकर बैठक की, तो 23 अक्टूबर को वडोदरा में मध्यगुजरात के कार्यकर्ताओं के साथ संगठन की मीटिंग की, 24 तारीख को पालनपुर में सीएम भूपेन्द्र पटेल और बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटील के साथ उत्तर गुजरात और कच्छ जोन की मीटिंग की. इसके बाद 25 अक्टूबर को सौराष्ट्र में संगठन की मीटिंग की.वह 26 अक्टूबर को भी बैठक करेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement