Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची, अब तक कुल 89 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार देर रात 46 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की. पार्टी ने अब तक कुल 89 उम्मीदवारों की घोषणा की है. इससे पहले कांग्रेस ने पिछले शुक्रवार को चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. राज्य में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है.

गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 11 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:47 AM IST

गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियां कमर कस के तैयारियों में लगी हुई हैं. ऐसे में कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 46 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की. पार्टी ने अब तक कुल 89 उम्मीदवारों की घोषणा की है. इससे पहले कांग्रेस ने पिछले शुक्रवार को चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी.

Advertisement

बताते चलें कि दूसरी सूची में जिन नेताओं के नाम शामिल हैं, उनमें भुज से अर्जनभाई भूडिया, जूनागढ़ से भीखाभाई जोशी, सूरत पूर्व से असलम साइकिलवाला, सूरत उत्तर से अशोकभाई पटेल और वलसाड से कमलकुमार पटेल उम्मीदवार हैं. कांग्रेस की कोशिश है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पीएम मोदी के गृह राज्य में सत्ता से बाहर किया जाए. गौरतलब है कि राज्य में भाजपा दो दशकों से भी ज्यादा लंबे समय से सत्ता में है.

भाजपा ने भी जारी की पहली लिस्ट

इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. गुरुवार सुबह जारी की गई इस पहली लिस्ट में 160 नाम सामने आए. भाजपा की ओर से गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटलोडिया से टिकट दिया गया है. वे इसी सीट से मौजूदा विधायक हैं. वहीं, क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया गया है. पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को विरमगाम से पार्टी ने मैदान में उतारा है. 

Advertisement

दो चरणों में होंगे गुजरात में चुनाव

गौरतलब है कि भाजपा ने इस लिस्ट को फाइनल करने से पहले बुधवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की थी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए थे. इस बैठक में गुजरात की सभी 182 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई थी. 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में दो चरणों 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है. नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement