Advertisement

Gujarat Assembly Elections: 'ये चुनाव 5 नहीं, अगले 25 साल का', गुजरात के बोटाद में बोले PM मोदी

Gujarat Assembly Elections:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के बोटाद में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने ही सभी राजनीतिक दलों को विकास की बात करने पर मजबूर कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं है, जब बोटाड, धोलेरा, भावनगर परियोजनाओं और उद्योगों का केंद्र होगा.

बोटाद में जनसभा को संबोधित करते PM मोदी (फोटो-ANI) बोटाद में जनसभा को संबोधित करते PM मोदी (फोटो-ANI)
सौरभ वक्तानिया
  • बोटाद,
  • 20 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

Gujarat Assembly Elections:गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बोटाद में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ अगले 5 साल के लिए नहीं है, बल्कि यह निर्धारित करेगा कि गुजरात 25 साल बाद कैसा दिखेगा. बोटाद से नाता जनसंघ के जमाने का है. जब हमारे बारे में कोई नहीं जानता था तो बोटाद ने ही हमें जनादेश दिया था. बोटाद की जनता हमेशा हमारे साथ रही है.

Advertisement

रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी मैं गुजरात में सभी जगहों पर गया और लोगों की ऊर्जा को देख रहा हूं. अपने दौरे के बाद मैं कह सकता हूं कि गुजरात हमें जनादेश देने जा रहा है. जनता ने चुनाव के नतीजे तय कर दिए हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसने सभी राजनीतिक दलों को सिर्फ विकास की बात करने पर मजबूर कर दिया है. अन्यथा सभी पार्टियां पहले जाति के बारे में बात करते थे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरे शब्दों को याद रखिएगा कि वह दिन दूर नहीं है, जब बोटाड, धोलेरा, भावनगर परियोजनाओं और उद्योगों का केंद्र होगा. जिस गुजरात में साइकिल नहीं बनती थी, अब हवाई जहाज बनेंगे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब लोग घर में पानी के नल मांगते हैं. अब लोग रेलवे स्टेशन मांगते हैं और अब लोग एयरपोर्ट मांगते हैं. यह गुजरात के लोग अधिक से अधिक विकास चाहते हैं. आज गुजरात का मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस पूरे भारत के लिए मॉडल है. यहां 5जी तकनीक के तहत 20 हजार स्कूल काम करेंगे.

Advertisement

बोटाद में धंधुका और अन्य जगहों पर लोगों ने कभी पानी नहीं देखा. लोगों के पास नहाने के लिए पानी नहीं था, हम सरदार सरोवर नहर लाए. आज हर खेत में पानी है. पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव अगले 25 साल के लिए है. सिर्फ 5 साल के लिए नहीं है. 

ये भी देखें
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement