Advertisement

Gujarat Election: पंजाब की तर्ज पर गुजरात की 'जंग' लड़ेगी AAP, सीएम फेस के लिए पार्टी चलाएगी कैंपेन

गुजरात में चुनावी चौसर बिछ चुकी है. आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक पार्टियां दमखम लगा रही हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी बड़ा दांव खेलने जा रही है. जानकारी के मुताबिक AAP गुजरात में स्थानीय चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी. इसके लिए पार्टी की ओर से कैंपेन चलाया जाएगा.

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

गुजरात में चुनावी चौसर बिछ चुकी है. आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक पार्टियां दमखम लगा रही हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी बड़ा दांव खेलने जा रही है. जानकारी के मुताबिक AAP पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी स्थानीय चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सीएम फेस कौन होगा. बताया जा रहा है कि इसके लिए AAP कैंपेन चलाएगी और लोगों से सुझाव मांगेगी.

Advertisement

दरअसल, पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान तारीखों के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरे का ऐलान किया था. अब बताया जा रहा है कि पार्टी गुजरात में भी इसी तरह का कदम उठा सकती है. हालांकि इसके लिए लोगों से सुझाव भी लिए जाएंगे.

वहीं गुजरात के पंचमहाल में जनसभा के दौरान AAP संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में 90 से 93 सीटें मिल सकती हैं. केजरीवाल ने इस चुनावी रैली में बीजेपी पर हमला बोला. साथ ही कहा कि आम आदमी पार्टी इस चुनाव में 90 से 93 सीटें जीतेगी, लेकिन यह आपकी जिम्मेदारी है कि इस आंकड़े को 150 तक पहुंचाएं.'

गुजरात सरकार के सूत्रों की मानें तो 1 या 2 नवंबर को चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. तारीखों का ऐलान होते ही गुजरात में आचार संहिता लागू हो जाएगी. पिछले दिनों खबर आई थी कि चुनाव आयोग दिवाली के बाद शेड्यूल जारी करेगा, क्योंकि अब तक गुजरात सरकार की तरफ से चुनाव से जुड़े रहने वाले प्रशासनिक अधिकारियों  DM, SP, SSP के तबादले का काम ही पूरा नहीं किया गया है.

Advertisement

 

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement