Advertisement

गुजरात चुनाव के लिए AAP ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट, अब तक उतारे 41 उम्मीदवार

गुजरात चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. जारी की गई लिस्ट में आम आदमी पार्टी की तरफ से समाज के हर तबके पर फोकस दिया गया है. शिक्षकों से लेकर व्यापारी तक को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल आप संयोजक अरविंद केजरीवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

गुजरात चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. गुरुवार को पार्टी की तरफ से 12 और उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है, इस तरह अब तक आप ने इस चुनाव के लिए 41 प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. अभी तक बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया गया है, ऐसे में आप इस मामले में पहले से एक लीड लेकर चल रही है.

Advertisement

गुरुवार को जारी की गई लिस्ट में आम आदमी पार्टी की तरफ से समाज के हर तबके पर फोकस दिया गया है. शिक्षकों से लेकर व्यापारी तक को चुनावी मैदान में उतारा गया है. प्रत्याशियों में हिम्मतनगर से निर्मल सिंह परमार, सानंद से कुलदीप वघेला, वतवा से बिपिन पटेल को टिकट दिया गया है. इस लिस्ट में कोई शिक्षक है, कोई उद्योगपति है तो कोई आदिवासी समुदाय का भी प्रतिनिधित्व कर रहा है. वैसे जिन सीटों के लिए आप ने इस बार उम्मीदवार घोषित किए हैं, 2017 के चुनाव में बीजेपी ने यहां स्वीप किया था. 12 में से 10 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था और दो पर कांग्रेस की जीत हुई थी.

लेकिन इस बार जमीन पर आम आदमी पार्टी काफी मेहनत कर रही है. दावा कर रही है कि दिल्ली-पंजाब के बाद गुजरात में केजरीवाल मॉडल के दम पर जीत मिलेगी, बीजेपी के 27 साल के शासन को खत्म किया जाएगा. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी लगातार नई-नई गारंटियों के जरिए अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रही है. खुद केजरीवाल भी लगातार गुजरात दौरे पर हैं, जीत का लगातार दावा कर रहे हैं.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement