Advertisement

'वो कहते थे कि राजनीति कीचड़ है', अरविंद केजरीवाल ने किया अन्ना हजारे का जिक्र

अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की धरती से अन्ना हजारे का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि मुझे आज भी याद है जब अन्ना जी कहते थे कि राजनीति एक कीचड़ है. लेकिन मैंने अन्ना जी को कहा था कि अगर पढ़े लिखे लोग राजनीति में नहीं जाएंगे तो स्थिति कैसे बदलेगी.

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल आप संयोजक अरविंद केजरीवाल
पंकज जैन
  • अहमदाबाद,
  • 20 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

गुजरात चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी लगातार जनता को बड़े वादे कर रही है. इसमें मुफ्त बिजली, शिक्षा तो शामिल है ही, साथ ही साथ साफ-सुथरी राजनीति का भी भरोसा दिया जा रहा है. इसी कड़ी में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को याद किया है. उन्होंने उन दिनों को याद किया है जब वे खुद अन्ना आंदोलन में सक्रिय थे.

Advertisement

गुजरात की शराब नीति का भी जिक्र

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे आज भी याद है जब अन्ना जी कहते थे कि राजनीति एक कीचड़ है. लेकिन मैंने अन्ना जी को कहा था कि अगर पढ़े लिखे लोग राजनीति में नहीं जाएंगे तो स्थिति कैसे बदलेगी. इन लोगों को ईडी, सीबीआई का इस्तेमाल करने दो, हम संघर्ष करते रहेंगे. इसके बाद केजरीवाल ने गुजरात की शराब नीति का भी जिक्र किया और जमकर बीजेपी पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि गुजरात में शराबबंदी का सिस्टम लागू रखा जाएगा. ये लोग जो अवैध शराब का धंधा कर रहे हैं, इसे बंद किया जाएगा. हम लोग अपनी पार्टी दारू बेचकर नहीं चलाते हैं. हम अपनी पार्टी ईमानदारी के पैसे से चलाते हैं.

केजरीवाल के सामने मोदी-मोदी के नारे

वैसे इन तमाम दावों के बीच अरविंद केजरीवाल को मंगलवार को वडोदरा में लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ गया. जब वे वडोदरा एयरपोर्ट से बाहर निकले तो लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगा दिए. केजरीवाल ने उस पर कुछ कहा तो नहीं लेकिन मुस्कुराते हुए निकल गए.

Advertisement

बताया जा रहा है कि श्रीश्री रविशंकर के समर्थकों ने केजरीवाल के खिलाफ वो नारे लगाए. अब इस विरोध प्रदर्शन के बीच जमीन पर आम आदमी पार्टी का प्रचार तेज हो गया है. मनीष सिसोदिया साबरमती आश्रम से गुजरात में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं. अगले कुछ दिनों तक सिसोदिया उत्तर गुजरात में परिवर्तन यात्रा निकालेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement