Advertisement

'मुसलमानों के खिलाफ हैं BJP और AAP,' यूनिफॉर्म सिविल कोड पर ओवैसी का गुजरात सरकार पर हमला

गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड का दांव चल सकती है. सूत्रों के मुताबिक सरकार एक कमेटी गठित कर सकती है, ये कमेटी समान नागरिक संहिता की संभावनाएं तलाशेगी. इसके लिए विभिन्न पहलुओं का मूल्यांकन किया जाएगा. हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज इस कमेटी की अध्यक्षता करेंगे.

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी. AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी.
सौरभ वक्तानिया
  • अहमदाबाद,
  • 29 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने पहले दिन बीजेपी सरकार को यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के फैसले पर घेरा है. ओवैसी ने कहा कि मैं हैरान नहीं हूं. जब भी चुनाव आसपास होते हैं तो वे (BJP) इस तरह के मामलों को ही सामने लाते हैं. बीजेपी अब तक हर मामलों में विफल हुई है. चाहे वो COVID महामारी का दौर हो या महंगाई का मसला. इसलिए वे अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए इन विषयों को ला रहे हैं. हालांकि, गुजरात के आदिवासी लोग यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को स्वीकार नहीं करेंगे.

Advertisement

बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड का दांव चल सकती है. सूत्रों के मुताबिक सरकार एक कमेटी गठित कर सकती है, ये कमेटी समान नागरिक संहिता की संभावनाएं तलाशेगी. इसके लिए विभिन्न पहलुओं का मूल्यांकन किया जाएगा. हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज इस कमेटी की अध्यक्षता करेंगे.

बीजेपी मामलों को डायवर्ट करती है: ओवैसी

ओवैसी ने कहा- मैं इस फैसले से हैरान नहीं हूं, लेकिन वे इसे लागू नहीं कर सकते. पहले सिर्फ बीजेपी थी, अब आम आदमी पार्टी हिंदी कार्ड खेल रही है. सभी मुसलमानों को खत्म करना चाहते हैं. वे मुस्लिम वोट और मुस्लिम प्रतिनिधित्व नहीं चाहते हैं. वे मुसलमानों के खिलाफ हैं और इस सबके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं, जिन्होंने पिछले 8 वर्षों में हमारे देश की राजनीतिक प्रवृत्ति को बदल दिया है. ओवैसी ने बिलकिस बानो केस पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिलकिस बानो पर बीजेपी और आप नहीं बोलती है. बीजेपी महंगाई या बेरोजगारी पर नहीं बोलती. वे सिर्फ मामले को डायवर्ट करते हैं.

Advertisement

उत्तराखंड की तर्ज पर समिति गठित कर सकती है सरकार

गुजरात के गृहमंत्री ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है. इसके लिए एक कमेटी का गठन करने की योजना है. बताया जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड की तर्ज पर हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा. उसके बाद गुजरात के गृहमंत्री इस बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

जल्द चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता

गुजरात सरकार के सूत्रों की मानें तो 1 या 2 नवंबर को चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. तारीखों का ऐलान होते ही गुजरात में आचार संहिता लागू हो जाएगी. इससे पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड का बड़ा दांव काफी महत्वपूर्ण हो सकता है. इससे पहले उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड की घोषणा की गई थी. इतना ही नहीं सरकार बनने के बाद इसे लागू भी किया गया था.

ओवैसी दो दिन के गुजरात दौरे पर

बता दें कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी 29 अक्टूबर को दो दिनों के लिए गुजरात के दौरे पर हैं. 29 अक्टूबर को वे सिद्धपुर में सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. उसके बाद वडगाम में जनसभा को संबोधित करेंगे. ओवैसी अगले दिन यानी 30 अक्टूबर को अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उसके बाद शाम को राखियाल (बापू नगर एसी) में जनसभा को संबोधित करेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement