Advertisement

गुजरात चुनाव: अशोक गहलोत की रैली में गाय घुसी, CM बोले- बीजेपी ने मीटिंग डिस्टर्ब करने के लिए भेजी

गुजरात चुनाव में प्रचार कर रहे सीएम अशोक गहलोत अपनी रैली में एक गाय की वजह से नाराज हो गए. एक वीडियो सामने आया है जिसमें गाय गहलोत की रैली में घुस आई. उसे वहां देख उन्होंने इसे बीजेपी का एक हथकंडा बता दिया. दावा किया गया कि चुनाव डिस्टर्ब करने के लिए बीेजेपी गाय भेज रही है.

अशोक गहलोत की रैली में गाय घुसी अशोक गहलोत की रैली में गाय घुसी
देव अंकुर
  • मेहसाणा,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

गुजरात के मेहसाणा में कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक गाय की वजह से नाराज हो गए. असल में उनकी सभा के दौरान एक गाय ने दस्तक दे दी. उस गाय की वजह से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. तब गहलोत ने दो टूक कहा कि हमारी मीटिंग्स को डिस्टर्ब करने के लिए बीजेपी ने ऐसे हथकंडे अपनाए हैं.

Advertisement

गाय रैली में घुसी, बीजेपी पर बरसे गहलोत

अशोक गहलोत ने कहा कि गाय को बीजेपी ने भेजा है मीटिंग को डिस्टर्ब करने के लिए. चुनाव से पहले बीजेपी हमारी मीटिंग्स को डिस्टर्ब करने के लिए और ऐसे हथकंडे अपनाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि अगर लोग शांत रहेंगे तो गाय खुद बाहर चली जाएगी. सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो गया है. उस वीडियो में गाय इधर से उधर भागती दिख रही है और लोग उससे बचने के लिए भाग रहे हैं. इस अफरा-तफरी के बीच मंच से अशोक गहलोत लगातार लोगों को शांत रहने के लिए कह रहे हैं. वे इसे बीजेपी का एक हथकंडा भी बता रहे हैं.

दावों वाला प्रचार, सभी जीत को लेकर आश्वसत

इस समय गुजरात में चुनावी प्रचार जोरों पर चल रहा है. एक तरफ बीजेपी दावा कर रही है कि 27 साल बाद फिर वो सरकार बनाने जा रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस को पूरी उम्मीद है कि इस बार उसका वनवास समाप्त होने वाला है. वहीं आम आदमी पार्टी भी इस चुनाव में तीसरा विकल्प बनने की कोशिश कर रही है. अरविंद केजरीवाल तो दावा कर रहे हैं कि उनकी आम आदमी पार्टी 92 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली है. यहां तक कहा गया है कि कांग्रेस पांच से भी कम सीटों पर सिमट जाएगी. 

Advertisement

चुनाव की बात करें तो गुजरात में दो चरणों मेंं मतदान होने वाला है. पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को. 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ ही गुजरात के भी नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement