Advertisement

रिकॉर्ड जीत पर मेगा शो... गुजरात में भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण भी होगा ऐतिहासिक

Gujarat election result 2022: गुजरात में ऐतिहासिक जीत के बाद भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बीजेपी भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण को भी मेगा शो बनाने की तैयारी में जुट गई है. इस शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. 

गुजरात में बीजेपी की प्रचंड जीत गुजरात में बीजेपी की प्रचंड जीत
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है. पार्टी की झोली में 156 सीटे आई हैं. 1962 में गुजरात में पहले विधानसभा चुनाव हुए थे, उससे बाद ये अब तक की किसी भी पार्टी की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले कांग्रेस ने 1985 में 149 सीटें जीती थीं.

गुजरात में ऐतिहासिक जीत के बाद भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बीजेपी भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण को भी मेगा शो बनाने की तैयारी में जुट गई है. इस शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी और जनता का आभार जताया

Advertisement

गुजरात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल ने कहा कि ये भाजपी की ऐतिहासिक विजय है. मैं गुजरात की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को जीत दिलाने के लिए पीएम मोदी ने जमकर मेहनत की. सीआर पाटिल ने कहा कि इस जीत के शिल्पकार पीएम मोदी हैं. उन्होंने कहा, मैं अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं, उन्होंने 33 जनसभा और रोड शो किए. उन्होंने कहा कि यहां किसी ने लिखकर दिया था कि हमारी जीत होगी. तो कोई कह रहा था कि परिवर्तन होगा. 

जीत का पूरा श्रेय पीएम मोदी को- भूपेंद्र पटेल

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात के नतीजे साफ हैं. पीएम मोदी ने पहले ही कह दिया था कि ये चुनाव गुजराती लोगों द्वारा लड़ा जा रहा है. बीजेपी एक बार फिर गुजरात में सरकार बनाने जा रही है. हमने संकल्प किया था कि गुजरात में पूरे बहुमत की सरकार बनाएंगे. हम गुजरात के लोगों और पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने दिन रात काम किया और बीजेपी को जीत दिलाई. 
 
भूपेंद्र पटेल ने कहा कि पीएम मोदी को इस जीत का पूरा क्रेडिट देना चाहिए. पटेल ने बताया कि शपथग्रहण 12 दिसंबर को होगा. इस दौरान पीएम मोदी और अमित शाह मौजूद रहेंगे. 
 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement