Advertisement

केजरीवाल ने जिन तीन नेताओं का पर्ची पर लिखा था नाम, जानिए गुजरात के नतीजों में उनका क्या हुआ

गुजरात विधानसभा चुनाव में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी ने पांच सीटें जीती हैं, लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने जिन तीन नेताओं के जीतने का दावा किया था और उनके नाम कागज पर लिखकर दिए थे. वे चुनाव हार गए हैं.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली ,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

गुजरात में बीजेपी एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है तो कांग्रेस को अब तक की सबसे बुरी हार मिली है. वहीं, गुजरात में पहली बार दमखम के साथ चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से पांच सीटों पर उसके कैंडिडेट चुनाव जीत गए हैं. 

लेकिन दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने एक कागज की पर्ची पर लिखकर अपने जिन तीन नेताओं की जीत का दावा किया था, जिसमें AAP के सीएम पद का चेहरा इसुदान गढ़वी और प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया और अल्पेश कथीरिया के नाम थे. वे चुनाव हार गए हैं. 

Advertisement

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान इसुदान गढ़वी, प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया और अल्पेश कथीरिया की जीत का दावा किया था. इसके लिए उन्होंने बकायदा एक बार फिर कागज पर तीनों ही नेताओं के नाम और उनकी सीट पर जीत के दावे को लिखकर दिया था. आम आदमी पार्टी के ये तीनों ही नेता चुनाव हार गए हैं. 

खंभालिया सीट: इसुदान गढ़वी हारे

देवभूमि द्वारिका की खंभालिया सीट पर आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री का चेहरे इसुदान गढ़वी उतरे थे, जिनकी जीत का दावा सीएम केजरीवाल ने किया था. लेकिन गढ़वी इस सीट से हार गए हैं. इसी सीट पर बीजेपी के कैंडिडेट मुलुभाई बेरा को 77305 वोट मिले हैं तो आम आदमी पार्टी के इसुदान गढ़वी को 58467 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के विक्रम माडम को 44526 को वोट मिले हैं. 

Advertisement

कतारगाम सीट: गोपाल इटालिया हारे 

गुजरात की कतरगाम विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश गोपाल इटालिया मैदान में उतरे थे, जिनकी जीत का दावा भी अरविंद केजरीवाल ने किया था. लेकिन वो भी अपना चुनाव हार गए हैं. बीजेपी ने इस सीट पर 64627 वोटों से जीत दर्ज की है. 

वराछा रोड सीट: अल्पेश कथीरिया भी हारे

पाटीदारों का गढ़ मानी जाने वाली वराछा रोड सीट से पटेल आरक्षण आंदोलन के प्रमुख चेहरे अल्पेश कथीरिया आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे. अरविंद केजरीवाल ने अल्पेश कथीरिया के चुनाव जीतने का दावा किया था, लेकिन नतीजा उलट आया है. बीजेपी प्रत्याशी किशोर कनाणी ने अल्पेश कथीरिया को 16834 वोटों से हरा दिया है. बीजेपी प्रत्याशी को 67,206 वोट मिले, तो अल्पेश कथीरिया को 50,332 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के प्रफुल्ल तोगड़िया को 2940 वोट मिले हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement