Advertisement

दिवाली बाद जारी होगा गुजरात चुनाव का शेड्यूल, आयोग ने सरकार से तबादलों पर रिपोर्ट मांगी

ECI ने चुनावी तैयारियों के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों के अनिवार्य और समुचित तबादले के आदेश पर रिपोर्ट जमा ना करने पर जवाब मांगा है. आयोग ने गुजरात सरकार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के नाम लिखे पत्र में एक अगस्त की चिट्ठी का हवाला दिया और जवाब तलब किया है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं. राजनीतिक दलों ने चुनावी अभियान तेज कर दिया है. इस बीच, खबर है कि चुनाव आयोग दिवाली के बाद ही शेड्यूल जारी करेगा, क्योंकि अब तक गुजरात सरकार की तरफ से चुनाव से जुड़े रहने वाले प्रशासनिक अधिकारियों  DM, SP, SSP के तबादले का काम ही पूरा नहीं किया गया है. इस संबंध में आयोग ने गुजरात सरकार को फटकार भी लगाई है. निर्वाचन आयोग ने इसे लापरवाही माना और सख्त रुख अपनाया है.

Advertisement

ECI ने चुनावी तैयारियों के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों के अनिवार्य और समुचित तबादले के आदेश पर रिपोर्ट जमा ना करने पर जवाब मांगा है. आयोग ने गुजरात सरकार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के नाम लिखे पत्र में एक अगस्त की चिट्ठी का हवाला दिया और कहा- चुनाव के मद्देनजर ड्यूटी से सीधे जुड़े प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले की शर्तों के अनुपालन की रिपोर्ट 30 सितंबर तक देनी थी. अब तक रिपोर्ट क्यों दाखिल नहीं हुई? इस संबंध में जवाब तलब किया है. 

आयोग ने लापरवाही पर कारण बताने के लिए कहा

इससे पहले आयोग ने 19 अक्टूबर को रिमाइंडर लेटर भी भेजा था. लेकिन सरकार ने कोई जवाब नहीं भेजा. आयोग ने इस लापरवाही का कारण भी बताने के लिए कहा है. आयोग ने चीफ सेक्रेटरी और राज्य के डीजीपी से अर्जेंट compliance रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है. 

Advertisement

चुनावी तैयारियों में जुटे राजनीतिक दल

गुजरात में बीजेपी की सरकार है और पिछले चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस ने कड़ी टक्कर दी थी. इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी भी पूरा जोर लगा रही है. AAP ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान करना शुरू कर दिया है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं और संगठन को मजबूत बनाने में लगे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement