Advertisement

गुजरात चुनाव: जूनागढ़ में बनाए जाएंगे एनिमल और हेल्थ पोलिंग बूथ, देश में पहली बार ऐसा प्रयोग

गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर, तो दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि गुजरात चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे. विधानसभा चुनाव को लेकर जूनागढ़ जिले में प्रशासन ने खास तैयारियां की हैं. इसके लिए दो खास पोलिंग बूथ बनाने का निर्णय लिया है.

जूनागढ़ में जिला प्रशासन ने Mascot जारी किया है. जूनागढ़ में जिला प्रशासन ने Mascot जारी किया है.
भार्गवी जोशी
  • जूनागढ़,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

गुजरात में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है. राज्य में चुनाव आयोग तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है. इस बीच, जूनागढ़ में दो अनोखे पोलिंग बूथ बनाए जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने बताया कि यहां एनमिल पोलिंग बूथ और हेल्थ पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. देश में पहली बार ऐसे बूथ बनाए जा रहे हैं. प्रशासन का कहना था कि चुनाव आयोग की परमीशन लेकर ये दो अनोखे बूथ बनाने की तैयारी है.

Advertisement

एनिमल पोलिंग बूथ

इस पोलिंग बूथ पर मतदाता अपने पालतू जानवरों- गाय, भैंस, बकरी आदि को लेकर आ सकते हैं और पोलिंग बूथ के बाहर एक खास केयर टेकर टीम खड़ी मिलेगी. जहां वोटर्स अपने जानवरों को छोड़कर अंदर वोट डालने जा सकेंगे. ये केयर टेकर इन जानवरों की रखवाली करेंगे. वोट देकर बाहर आने वाले वोटर्स अपने जानवर ले जा सकते हैं. इन पालतू जानवरों के लिए खास हेल्थ चेकअप और केयर टेकर की व्यवस्था की जायेगी.

हेल्थ पोलिंग बूथ

यहां कोई भी मतदाता आकर अपना हेल्थ चेकअप करवा सकता है. चाहे तो वो ट्रीटमेंट करवा सकता है, इसके लिए खास टीम मौजूद रहेगी. ये बूथ पोलिंग स्टेशन से 100 मीटर की दूरी पर बनाए जाएंगे. जिला प्रशासन ने बताया कि यहां बीमार लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर हेल्थ पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. देश में पहली बार इस तरह के बूथ बनाए जा रहे हैं.

Advertisement

जूनागढ़ में चुनाव का मैसकॉट 'सिंह' रखा गया 

जूनागढ़ में जिला प्रशासन ने चुनाव का मैसकॉट (शुभंकर) जारी किया है, जो 'सिंह' होगा. दरअसल, जूनागढ़ की पहचान 'सिंह' से है, इसीलिए मैसकॉट 'सिंह' रखा गया. जिला प्रशासन ने कहा- जूनागढ़ की जनता को हम कहना चाहते हैं कि 'आप भी मत दो और लोकतंत्र के 'सिंह' बनो. SINH यानी 
S - spirited
I- intelligent
N- neutral
H-honest voters 

इसका मतलब है कि आप अपना कीमती वोट सोच समझकर, अपनी बुद्धि से तटस्थ रूप से बिल्कुल निडर होकर दें, ताकि देश के लोकतंत्र के आप सच्चे शेर साबित हों. जूनागढ़ में 2012 में 67%, 2017 में 63% मतदान हुआ था, जबकि इस बार 82% का लक्ष्य बनाकर प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है.

गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग

गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर, तो दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि गुजरात चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडेय ने बताया कि इस बार 51782 पोलिंग स्टेशन्स पर 4.9 करोड़ वोटर वोट डालेंगे. इस बार गुजरात में 3,24,422 नए वोटर जोड़े गए हैं. 

Advertisement

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मतदान के बेहतर अनुभव के लिए, 1274 मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से महिला और सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा. 182 मतदान केंद्रो पर मतदाताओं का लोक निर्माण विभाग स्वागत करेगा. पहली बार 33 मतदान केंद्रों की स्थापना और प्रबंधन सबसे कम उम्र के मतदान कर्मचारी करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement