Advertisement

Gujarat Panchayat Aajtak: ओलंपिक की मेजबानी मिली तो अहमदाबाद के सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होंगे गेम्स, बोले अमित शाह

Gujarat Panchayat Aajtak: गुजरात में पंचायत आजतक में गृहमंत्री अमित शाह ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में बहुत बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बन रहा है, अगर हम बिड जीतते हैं तो 2036 में होने वाला ओलंपिक सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में होगा.

पंचायत आजतक में चर्चा करते गृहमंत्री अमित शाह पंचायत आजतक में चर्चा करते गृहमंत्री अमित शाह
aajtak.in
  • अहमदाबाद ,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

गुजरात में पंचायत आजतक में गृहमंत्री अमित शाह ने कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलने के वादे पर कहा कि कांग्रेस को सरदार पटेल का नाम लेने का भी अधिकार नहीं है. क्योंकि सरदार के काम और योगदान को मिटाने का काम कांग्रेस ने किया है. अमित शाह ने कहा कि मैंने उस स्पोर्टस् कॉम्पलेक्स की नींव रखी है, इमसें अलग-अलग 18 खेलों के स्टेडियम होंगे. उस कॉम्पलेक्स का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर रखा गया है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम उस कॉम्पलेक्स का एक छोटा सा हिस्सा है. 

Advertisement

पंचायत आजतक में अमित शाह ने कहा कि यहां बहुत बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बन रहा है, अगर हम बिड जीतते हैं तो 2036 में होने वाला ओलंपिक सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में होगा. 


ये भी पढ़े Gujarat Panchayat Aajtak: राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पर बोले अमित शाह- मैं सार्वजनिक जीवन में परिश्रम का समर्थक 

'कांग्रेसी कमरे में सरदार की तस्वीर लगाने में डरते थे'
 
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के लोग कमरे में सरदार की तस्वीर लगाने में डरते थे, ताकि उनकी टिकट न कट जाए. सरदार को न भारत रत्न दिया न कोई बड़ी योजना लेकर आए. न कोई इंफ्रास्ट्रक्चर लेकर आए. सरदार के लिए जो किया वो बीजेपी ने किया.  अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने सरदार की अंत्येष्टि से लेकर आज तक क्या किया, वो बताएं. वह सिर्फ भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं.

Advertisement

'ओलंपिक के लिए सभी शहर तैयारी करें'

सिर्फ अहमदाबाद में ही ओलंपिक क्यों? इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ अहमदाबाद में ही होंगे. सभी शहर तैयारी करें. उन्होंने कहा कि जिस शहर की तैयारी सबसे अच्छी होगी, उसे ही इंटरनेशनल बिड में भेजना है. हर शहर में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास होना चाहिए. ओलंपिक के लिए इंटरनेशनल पैरामीटर्स होते हैं, उन पर खरा उतरने के बाद ही ये तय होता है कि गेम्स कहां होंगे. 

ये भी पढ़े गुजरात में त्रिकोणीय मुकाबले के सवाल पर बोले अमित शाह- इस बार भी सीधे कांग्रेस से लड़ाई

 

अमित शाह ने कहा कि सबसे पहले खेलो गुजरात यहां शुरू हुआ. साथ ही यहां खेलों का इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत बेहतर है. खिलाड़ी भी बहुत अच्छे तैयार हो रहे हैं.
 

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement