Advertisement

Gujarat Panchayat Aajtak: 'हमसे नाराज होने पर भी मोदी के नाम पर वोट दे देते हैं', सीआर पाटिल ने बताई बीजेपी की रणनीति

Gujarat Panchayat Aajtak: गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके साथ होना सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट है. उनके मुताबिक अगर जनता कभी पार्टी से नाराज भी होती है तो पीएम के हाथ मजबूत करने के लिए बीजेपी को वोट दिया जाता है.

गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

Gujarat Panchayat Aajtak: गुजरात चुनाव के सबसे बड़ी सियासी मंच पंचायत आजतक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि नरेंद्र मोदी का चुनाव के दौरान चेहरा होना पार्टी हर तरह से फायदा पहुंचाता है. उनके मुताबिक नरेंद्र मोदी ही असल ब्रह्मास्त्र हैं.

सीआर पाटिल कहते हैं कि नरेंद्र मोदी तो हमारे ब्रह्मास्त्र हैं. अगर हम गलती भी करते हैं तो नरेंद्र मोदी की वजह से वो हमे माफ कर देते हैं .नाराज होते हुए भी वो हमे माफ कर देते हैं, ये प्लस प्वाइंट है. उनकी लोकप्रियता ऐसी ऐसी है कि जनता उनके हाथ मजबूत करने के लिए भी बीजेपी को वोट देती है. पार्टी के लिहाज से ये हमारे लिए काफी अच्छा रहता है.

Advertisement

सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं- पाटिल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इस बात पर भी जोर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं. वे कहते हैं कि हमारे पीएम ने कहा था कि मैं अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं, तो अब हम सभी उसी दिशा में काम कर रहे हैं. कई सीटें जीतने वाले हैं, सबसे ज्यादा वोटों से हम जीतने वाले हैं. पाटिल ने अपनी तरफ से ये तो नहीं बताया है कि पार्टी कितनी सीटें जीतेगी, लेकिन उनका मानना है कि इस चुनाव में जनता ही अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ेगी. उनका वोट शेयर भी बढ़ेगा और सीटें भी.

वैसे अब क्योंकि राहुल गांधी भी चुनावी मौसम में सक्रिय होने जा रहे हैं, सीआर पाटिल इसे अपनी पार्टी के लिए अच्छा मानते हैं. उनका कहना है कि राहुल गांधी अभी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. अच्छी बात है, उससे उन्हें कुछ ताकत मिली होगी. गुजरात आने दीजिए. हमारे लिए तो उनका प्रचार करना वैसे भी बढ़िया है.

Advertisement

बीजेपी में बगावत से कितना खतरा?

इस समय बीजेपी में बगावत भी काफी बढ़ चुकी है, जिन नेताओं को टिकट नहीं मिली है, वे खफा नजर आ रहे हैं. इस पर सीआर पाटिल ने साफ कहा है कि उनकी तरफ से किसी भी उम्मीदवार के लिए कोई सिफारिश नहीं की गई. इस बारे में वे कहते हैं कि मैं किसी का टिकट काटने के लिए आग्रह नहीं करूंगा, ये मैंने पहले ही साफ कर दिया था. मैंने किसी भी नाम की सिफारिश नहीं की थी, जो भी सीट जिसे मिलेगी, मेरा काम सिर्फ उसे जितवाने का है. मैंने तो पहले से तय कर लिया था कि किसी के भी नाम की सिफारिश नहीं करने वाला हूं.

आदिवासी क्षेत्र में कांग्रेस मजबूत, क्या तोड़?

सीआर पाटिल ये भी मानते हैं कि बीजेपी इस समय गुजरात में किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं है. ऐसा कहा जरूर जाता है कि आदिवासी क्षेत्रों में कांग्रेस की मजबूत पकड़ है, लेकिन पाटिल का मानना है कि नरेंद्र मोदी की पैठ हर इलाके तक है. उनकी लोकप्रियता ऐसी है कि उसका सीधा फायदा बीजेपी को भी मिलता ही है. वैसे भी आदिवासी समुदाय के लिए जितना काम गुजरात में हुआ है, उतना किसी दूसरे राज्य में नहीं हुआ. उनके गांव तक सड़के पहुंच चुकी हैं, केंद्र में बैठी सरकार उनके हित में कई योजनाएं बना रही है. ऐसे में हम हर क्षेत्र में मजबूत हैं और एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement