Advertisement

Gujarat Panchayat Aajtak: 'राहुल गांधी के गुजरात आने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ज्यादा चिंता', सांघवी ने कसा तंज

Gujarat Panchayat Aajtak: गजुरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया है कि राहुल गुजरात में प्रचार करने आते हैं तो उस स्थिति में कांग्रेस की चुनौती और ज्यादा बढ़ जाएगी. उनके कार्यकर्ताओं को हर बार उनके बयानों को डिफेंड करना पड़ेगा.

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

Gujarat Panchayat Aajtak: गुजरात चुनाव के पास आते ही सबसे बड़ा चुनावी मंच पंचायत आजतक भी सज गया है. यहां पर राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने दस्तक भी दी और कई मुद्दों पर बेबाक अंदाज में अपना जवाब भी दिया. सवाल तो उनसे कांग्रेस पर भी पूछा गया, राहुल गांधी के चुनाव प्रचार करने को लेकर भी सवाल हुए, उनकी तरफ से हर मुद्दे पर दो टूक जवाब दिया गया है.

Advertisement

राहुल गांधी के प्रचार से कांग्रेस को नुकसान- सांघवी

बताया जा रहा है कि नवंबर 22 से राहुल गांधी गुजरात में चुनाव प्रचार शुरू करने जा रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता भी इससे उत्साहित हैं. लेकिन हर्ष सांघवी ने इसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी चिंता बता दिया है. वे कहते हैं कि राहुल गांधी के गुजरात आने से कार्यकर्ताओं में ज्यादा चिंता है. क्या पता यहां आकर वे क्या बोलेंगे. वे बयान देंगे, फिर कांग्रेस के कार्यकर्ता आने वाले दिनों में उनका बचाव करते रहेंगे. उनके कार्यकर्ताओं की तो चुनावी काफी बढ़ जाती है. उन्हें खुद को तैयार करना पड़ता है क्योंकि किसी को नहीं पता कि राहुल गांधी क्या बोल देंगे. 

साघंवी ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस बार का गुजरात मुकाबला कांग्रेस बनाम बीजेपी ही रहने वाला है. पहले भी तीसरी पार्टी ने आने की कोशिश की है, लेकिन कुछ नहीं हो पाता है. अरविंद केजरीवाल ने तो उत्तराखंड में भी बड़े दावे किए थे, गोवा में भी उन्होंने रैली की थी. वे खुद  ही सर्वे निकलवाते हैं, उनके बारे में प्रचार करते हैं. उसी प्लानिंग के साथ वे गुजरात में भी चल रहे हैं. लेकिन यहां उनका कुछ नहीं होने वाला है. उनके झूठ पर गुजरात की जनता विश्वास नहीं करेगी.

Advertisement

'अरविंद केजरीवाल की कृष्ण से तुलना नहीं'

राज्य के गृह मंत्री ने तो आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर भी नराजगी जाहिर की जहां पर उन्होंने खुद की तुलना श्री कृष्ण से कर दी थी. इस बारे में सांघवी ने कहा कि भगवान कृष्ण का अवतार बनना इतना आसान नहीं है. उनसे तुलना करना उनकी सोच जाहिर करता है. उनका साहस, केजरीवाल का विचार एक नहीं हो सकता है. उन्हें थोड़ा उनके बारे में पढ़ लेना चाहिए.

वैसे गुजरात में बीजेपी को कितनी सीटें मिलेंगी, इसे लेकर सांघवी ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है. वे कहते हैं कि ये कहना अभी जल्दी होगी, अभी कुछ सीटों पर उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं. 22 तारीख के बाद कुछ बोल पाएंगे. ये बात तो पक्की है कि गुजरात की जनता पूरा हिसाब करने की तैयारी में है. वो इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement