Advertisement

'महंगाई तो बढ़ी है, लेकिन हमने रोकने के लिए उपाय भी किए,' बोले केंद्रीय मंत्री देवू सिंह चौहान

कांग्रेस नेता बिमल शाह ने कहा कि फ्यूल को लेकर जो एक्साइज लगाई गई है, उससे रेट बढ़ रहे हैं. डॉलर को लेकर कोई चिंता नहीं कर रहा है. पूरे देश की आर्थिक स्थिति कहां पहुंच गई है. जनता को पिछले 5 साल में पता चल गया है कि क्या ये सही ढंग से हुए हैं. लोग कहते हैं कि लोकशाही ढंग से चुनाव नहीं हो रहे हैं. बीजेपी कैसे कह सकती है कि हम 182 सीटें लेकर आ रहे हैं? हम EVM की बात नहीं कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री देवू सिंह चौहान. केंद्रीय मंत्री देवू सिंह चौहान.
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

Gujarat Panchayat Aajtak: गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत आजतक के मंच पर राजनीतिक दलों के नेताओं के पहुंचने का दौर जारी है. इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री देवू सिंह चौहान (Devusinh Chauhan) और कांग्रेस नेता बिमल शाह ने भी शिरकत दी. दोनों नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप और बड़े दावे किए गए हैं. 

बीजेपी नेता और केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवूसिंह चौहान ने कहा कि आज गुजरात पूरे देश में ग्रोथ का इंजन बना हुआ है. महंगाई के सवाल पर कहा कि हां ये स्वीकार करता हूं. लेकिन ये क्यों है... रूस-यूक्रेन युद्ध और कुछ सामान बाहर से आ रहा है. उसके बावजूद भारत में अन्य देशों की तुलना में बहुत कम है. महंगाई को रोकने के लिए हमने क्या उपाय किए हैं, ये देश की जनता जानती है. 

Advertisement

इस बार चुनाव में गुजरात का मूड अलग: कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा कि फ्यूल को लेकर जो एक्साइज लगाई गई है, उससे रेट बढ़ रहे हैं. डॉलर को लेकर कोई चिंता नहीं कर रहा है. पूरे देश की आर्थिक स्थिति कहां पहुंच गई है. जनता को पिछले 5 साल में पता चल गया है कि क्या ये सही ढंग से हुए हैं. लोग कहते हैं कि लोकशाही ढंग से चुनाव नहीं हो रहे हैं. बीजेपी कैसे कह सकती है कि हम 182 सीटें लेकर आ रहे हैं? हम EVM की बात नहीं कर रहे हैं. हमारा कार्यकर्ता इस बार जवाब देगा. हम बीजेपी नेताओं जैसा पैचा खर्च नहीं कर सकते हैं. हम 4 महीने से हमारा एक-एक सीट पर, पोलिंग बूथ पर कार्यकर्ता और नेता डटे हुए हैं. यूथ की रैली और संवाद कार्यक्रम में कार्यकर्ता खुद के पैसे से आए. पांचों यात्राओं के बाद कह सकते हैं कि गुजरात का मूड अलग है. आप को लेकर कहा कि मोदी जी अच्छा झूठ बोलेंगे या केजरीवाल अच्छा झूठ बोलेंगे. दोनों नेताओं में झूठा बोलने का कम्पटीशन चल रहा है.

Advertisement

कांग्रेस 125 से ज्यादा सीटें जीतेगी

हम ये चुनाव खत्म होते ही अगले चुनाव की तैयारी कर देता हूं. हम जीतते ही सेवा कार्य भी शुरू कर देते हैं. हम गुजरात में 27 से चुनाव जीते रहे हैं. यही हमारी सफलता का राज है. पूरे देश में 5जी भी हो जाएगा. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री बिमल शाह ने कहा कि हम इस बार 125 प्लस लेकर आएंगे और सरकार बनाएंगे. हमारी हर पांच साल में सीटें बढ़ी हैं. पिछली बार हम थोड़ा सा पीछे रह गए थे. हम कार्यकर्ताओं का जोश देखकर कह सकते हैं कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं. राहुल गांधी हाल ही में तीन बार आकर गए हैं. हमने हर बूथ पर ध्यान दिया है. वोटिंग कम होने की वजह से सीटें कम आती थीं. 

कांग्रेस जनता का मूड नहीं समझ पा रही: बीजेपी

चौहान ने कहा कि कांग्रेस आज नेतृत्वविहीन और संगठन विहीन है. आज धीरे-धीरे कांग्रेस पीछे चली जा रही है. 27 साल से कांग्रेस सत्ता में नहीं है. गुजरात की जनता का मूल समझ पाना कांग्रेस के लिए मुश्किल की बात है. बिमल शाह ने कहा कि जिस भावना से मैं जनसंघ से लेकर बीजेपी तक जुड़ा रहा. बाद में मुझे लगा कि मैं गलत जगह हूं. इसलिए पार्टी छोड़ी. आज महंगाई से लेकर कई बड़े मुद्दे हैं, जिन पर कोई बोलने वाला नहीं है. गुजरात की प्रजा सत्ता का मजबूरी में सहन कर रही है. एक व्यापारी नहीं आ सकते हैं. ऑफिस के लिए जगह नहीं मिल रही है. 

Advertisement

AAP की विश्वसनीयता में बड़ा अंतर

बीजेपी ने कहा कि लोग कांग्रेस को दफ्तर नहीं खोलने देते. बीजेपी के डर से ऐसा नहीं है. लोगों का सीएम से भावनात्मक जुड़ाव है. इसलिए लोग कांग्रेस को पसंद नहीं कर रहे हैं. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को लेकर कहा- उनकी विश्वसनीयता में बड़ा अंतर है. गुजरात की जनता भरोसा और विश्वास पर खतरा उतरने वाली सरकार को चुन रही है. 27 साल से बीजेपी की सरकार और संगठन ने गुजरात की जनता का भरोसा जीता है और स्थिर सरकार बनाए हुए हैं. 

गुजरात में रोजगार के लिए देशभर से लोग आते

खेड़ा की घटना पर बीजेपी नेता ने ओवैसी से पूछा कि क्या वो आरोपियों पर कार्रवाई नहीं चाहते थे? ये उनको बताना होगा. मुस्लिम युवकों ने हिंदू धर्म के त्योहार के दौरान पथराव किया, क्या वो सही है? क्या कार्रवाई नहीं करनी चाहिए. नवरात्र में मुस्लिम युवकों ने पहली बार तुष्टीकरण के कारण घटना हुई. इसी के चलते ये हिम्मत हुई है. आज तक ऐसी कभी घटना नहीं हुई है. ऐसी घटनाओं से देश का सम्मान कम होता ही है. आज गुजरात विकसित है. देश के कोने-कोने से रोजगार के लिए आते हैं. देश के कई कोने से प्रशासन के अफसर रिटायर होने के बाद यहां रहने आते हैं. कैबिनेट बदलने के सवाल पर कहा- हम हर चुनाव में नई पीढ़ी को तैयार करना चाहते हैं. नए लोगों को मौका देना चाहते हैं. हर चुनाव में 25 से 30 प्रतिशत चेहरे नए आते हैं. यही नए कार्यकर्ताओं को हम आने वाले समय में बड़ी जिम्मेदारी देंगे. उन नेताओं को टिकट नहीं मिले, जिन्होंने खुद बोला था कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे. विजय रूपाणी ने खुद सीएम पद से हटने का निर्णय लिया.

Advertisement

नर्मदा कैनाल का काम नहीं कर पा रही बीजेपी

कांग्रेस ने कहा- डबल इंजन की बात करने वालों का एक इंजन बंद हो गया. मोदी जी हर बार यहां आते हैं. शाह यहां रहते हैं. मोदी-शाह गुजरात से हैं. पीएम और गृह मंत्री गुजराज से हैं. सवाल ये है कि दोनों के होने के बावजूद नर्मदा कैनाल का काम नहीं हो रहा है. कांग्रेस के सीएम फेस पर कहा- 8 दिसंबर को नतीजे के बाद पता चल जाएगे. अल्पेश ठाकोर एक बार चुनाव हार गए हैं. इस बार हार्दिक भी हारेंगे. अल्पेश दोबारा हारेंगे. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मेहनत की और टिकट कांग्रेस से आने वालों को दे देते हैं. गुजरात को कांग्रेस युक्त बनाएंगे.

लालच और दबाने की राजनीति को कौन नहीं जानता

बीजेपी ने कहा कि इस बार पार्टी में टिकट वितरण को लेकर एकाध घटना को छोड़कर कहीं कोई विवाद नहीं है. हमारे चुने हुए लीडर बीजेपी में क्यों चले जाते हैं, ये कांग्रेस को सोचना चाहिए. जवाब में कांग्रेस ने एक नेता का जिक्र किया और कहा- कौन नहीं जानता है कि लालच और दबाने वाली राजनीति को. कांग्रेस ने कहा कि गुजरात में दो पार्टियों की राजनीति है. बीजेपी में नहीं रहने का तय किया था, तब कांग्रेस में शामिल हो गया था. राजनीति को करियर मानकर काम करता हूं. 

Advertisement

बीजेपी ने कहा कि हम एकदम स्पष्ट हैं. हम चुनाव जीतकर आ रहे हैं. गुजरात मतलब भाजपा, भाजपा गुजरात को देशभर ने देखा है. हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं. हमारे वैश्विक नेता हैं. डबल इंजन की सरकार है. पॉलिटिक्स में चेहरा होना चाहिए. पार्टी की संगठन शक्ति होती है. हमारे लोगों के घर तक योजनाएं पहुंचाई हैं. आज हमारे पास एक नेता हैं. गुजरात में सबसे ज्यादा फोरेन इंवेस्टमेंट आता है. हमारे पास एशिया के सबसे बेहतर सिविल हॉस्पिटल हैं. पहले लड़के गुजरात से बाहर जाते थे, आज बाहर से लोग गुजरात आते हैं.

पूरे गुजरात में मिल जाएगी शराब

कांग्रेस ने मोरबी और कोरोना को लेकर सरकार को घेरा. कांग्रेस ने कहा- कॉन्ट्रेक्ट पद्धति के कारण युवा परेशान हैं. 14 घंटे काम करने पर 9 हजार रुपए वेतन मिल रही है. पिछले चुनाव में हमारे और बीजेपी के बीच सिर्फ 24 लाख वोटों का अंतर था. इस बार हर वर्ग कांग्रेस को वोट देगा. गुजरात में बेरोजगारी, ड्रग, शराब से युवा बर्बाद हो रहे हैं. आप गुजरात को पंजाब बनाना चाह रहे हैं. पान की दुकान पर भी ड्रग का पोट मिलता है. ये गुजरात है. किसी भी तरह की शराब चाहिए, पूरे गुजरात में मिल जाएगी. कॉलेज और स्कूलों में वितरण हो रहा है. छोटे छोटे पैडलर्स को पकड़ते हैं. जो सप्लायर्स हैं, उनको नहीं पकड़ा जाता है. 

Advertisement

बीजेपी ने कहा कि हम ड्रग्स को पकड़ रहे हैं. सरकार की सजगता के कारण ड्रग का कारोबार बंद हो रहा है. आज सारी एक्टिविटी बंद हो रही है. पुलिस और एजेंसियों के बीच समन्वय बन रहा है. कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी आज जो कर रहे हैं, उसे इतिहास बताएगा. ये पॉलिटिकल प्रोग्राम नहीं है. कोई नेता 25 किमी रोज चलने वाला हो तो बताइए. जिस परिवार ने अपने पति, दादी को खोया है, वो आज भारत जोड़ने के लिए लड़ रहे हैं. राहुल गांधी को पप्पू कहने वालों को आज पता चल गया है. बीजेपी ने कहा कि देश के हर कोने में 4 जी इंटरनेट जाएगा और आने वाले दिनों में 5 जी भी जाएगा. पीएम मोदी की वजह से तीसरे नंबर की इकॉनोमी बनने जा रहे हैं. कांग्रेस हमें 11वें पर छोड़कर गई थी. आज हम पांचवें नंबर पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement