Advertisement

गुजरात: दो दिन में कांग्रेस को तीसरा झटका, झालोड़ के कांग्रेस के विधायक भावेश कटारा ने दिया इस्तीफा

बीते दो दिनों में कांग्रेस को तीसरा झटका लगा है. गुजरात की झालोड़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक भावेश कटारा ने इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि वो गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. वे कांग्रेस का टिकट ना मिलने से नाराज थे. गौरतलब है कि भावेश ने राष्ट्रीय चुनाव में क्रॉस वोट किया था.

झालोड़ के कांग्रेस के विधायक भावेश कटारा ने दिया इस्तीफा झालोड़ के कांग्रेस के विधायक भावेश कटारा ने दिया इस्तीफा
गोपी घांघर
  • झालोड़,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:27 AM IST

गुजरात में चुनावी माहौल है. जहां एक ओर सभी दल इन चुनावों को जीतने के लिए जोर लगा रहे हैं, तो वहीं दसरी ओर कांग्रेस पार्टी इन चुनावों में भी बैकफुट पर नजर आ रही है. कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. पार्टी के पुराने नेताओं का दामन छोड़ना आम हो चला है. यह सिलसिला अब गुजरात के नेताओं द्वारा भी फॉलो किया जा रहा है. 

Advertisement

बीते दो दिनों में कांग्रेस को तीसरा झटका लगा है. गुजरात की झालोड़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक भावेश कटारा ने इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि वो गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. वे कांग्रेस का टिकट ना मिलने से नाराज थे. गौर करने वाली बात यह भी है कि भावेश ने राष्ट्रीय चुनाव में क्रॉस वोट किया था. इससे पहले भी 2 ही दिनों में कांग्रेस से बैक टू बैक 2 और नेताओं ने इस्तीफा दिया था. वह पिछले दो दिनों में मोहनसिंह राठवा और भगवान बराड़ के बाद इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के तीसरे विधायक हैं.

ऐसे समय दिया इस्तीफा

गौरतलब है कि कटारा ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने में जुटी है. कटारा गुरुवार को भाजपा में शामिल हो सकते हैं और गुरुवार को ही भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी. उनसे पहले इस्तीफा देने वाले राठवा और बराड़ भी कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे.

Advertisement

दो चरणों में होंगे गुजरात चुनाव

बता दें कि चुनाव आयोग ने गुजरात की चुनावी तारीखों का ऐलान कर चुका है. पहले राउंड का मतदान 1 दिसंबर को होगा और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी. इसके बाद 8 दिसंबर को चुनाव का नतीजा आएगा. इसी दिन हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों का भी ऐलान होना है, जहां 12 नवंबर को एक ही राउंड में वोटिंग होने वाली है. 

उल्लेखनीय है कि गुजरात में 2007 से ही दिसंबर में चुनाव होता रहा है और दो राउंड में वोटिंग की परंपरा रही है. राज्य में 14 नवंबर तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते हैं और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement