Advertisement

Gujarat Chunav 2022: धोलका सीट पर जीत दोहरा पाएगी BJP! पिछले चुनाव में 327 वोट से मिली थी विजय, जानिए सियासी समीकरण

गुजरात की धोलका विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में bjp के दिग्गज नेता ने सिर्फ 327 मतों से जीत दर्ज की थी. साल 1962 से धोलका विधानसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था. समय और समीकरण बदले और 1990 में पहली बार यह सीट बीजेपी ने जीती थी. भूपेंद्र सिंह चुडास्मा ने कांग्रेस के परसोत्तम मकवाना को हराया था.

गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर
दिग्विजय पाठक
  • अहमदाबाद ,
  • 08 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. जिसमें सत्ता पक्ष अपने कार्यों और विपक्ष जन आक्रोश, विभिन्न आंदोलनों के प्रभाव जैसे पहलुओं को ध्यान में रखते हुए रणनीति तैयार कर रहा है. इस बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं अहमदाबाद जिले की धोलका विधानसभा सीट के बारे में. पिछले चुनाव में यहां बीजेपी काफी कम अंतर से चुनाव जीती थी. BJP के दिग्गज नेता ने सिर्फ 327 मतों से जीत दर्ज की थी. 

Advertisement

मतदाता समीकरण
धोलका विधानसभा सीट पर कोली पटेल, दलित और क्षत्रिय मतदाताओं का प्रभाव है. आंकड़ों के मुताबिक, इस सीट पर कोली पटेल 17.8 फीसदी, पटेल समुदाय 10.8 फीसदी, दलित समुदाय 17.8 फीसदी, क्षत्रिय समुदाय 15.3 फीसदी, मुस्लिम समुदाय 11.2 फीसदी, ठाकोर समुदाय 10.2 फीसदी, मालधारी समुदाय 7.6 फीसदी व अन्य समुदाय के 9.30 फीसदी मतदाता हैं.

सियासी समीकरण
साल 1962 से धोलका विधानसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था. समय और समीकरण बदले और 1990 में पहली बार यह सीट बीजेपी ने जीती थी. भूपेंद्र सिंह चुडास्मा ने कांग्रेस के परसोत्तम मकवाना को हराया था. इसके बाद उन्होंने 1995 में भी सीट से जीत हासिल की. इससे पहले भूपेंद्र सिंह चुडास्मा दो बार 1980 और 1985 में इस सीट से हारे थे.  इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों में हमेशा जंग देखने को मिलती है. 

Advertisement

पिछले चुनाव के परिणाम
भाजपा: भूपेंद्र सिंह चुडासमा को 71 हजार 530 वोट
कांग्रेस: अश्विनभाई राठोड को 71 हजार 203 वोट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement