Advertisement

Gujarat Chunav 2022: जानिए सूरत की पश्चिम विधानसभा सीट के सियासी समीकरण और सामाजिक ताना-बाना

सूरत की पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 55 हजार 084 मतदाता हैं. इनमें से 1 लाख 29 हजार 832 पुरुष और 1 लाख 25 हजार 250 महिला मतदाता हैं. पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मोढ़वणिक, जैन, मुस्लिम और गुर्जर क्षत्रिय समाज का प्रभाव है. फिलहाल इस विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के पूर्णेश मोदी विधायक हैं.

सूरत की पश्चिम विधानसभा सीट सूरत की पश्चिम विधानसभा सीट
संजय सिंह राठौर
  • सूरत ,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

गुजरात के सियासी रण में सूरत शहर की 12 विधानसभा सीटों में पश्चिम विधानसभा भी आती है. इस सीट पर पिछले तीन विधानसभा चुनावों से बीजेपी जीत दर्ज करती आ रही है. फिलहाल इस विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के पूर्णेश मोदी विधायक हैं. पूर्णेश मोदी सूरत की पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार साल 2017 में विधायक बने थे. 

विधानसभा सीट का सियासी समीकरण
सूरत की पश्चिम विधानसभा सीट की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो इस सीट पर जनता अब तक बीजेपी को अपना आशीर्वाद देती आई है. साल 2002 में बीजेपी की भावना बेन चपटवाला चुनाव जीती थीं. साल 2007 और 2012 में किशोर वांकावाला विधायक चुने गए थे. लेकिन 2013 में किशोर भाई की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. इसके बाद हुए उपचुनाव में बीजेपी ने पूर्णेश मोदी को चुनावी मैदान में उतारा था, जिन्होंने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में भी पूर्णेश मोदी ने जीत दर्ज की थी. पश्चिम विधानसभा क्षेत्र मूलतः सूरत वासियों के प्रभाव वाली सीट रही है.

Advertisement

मतदाता समीकरण
साल 2022 की वोटर लिस्ट के अनुसार, सूरत की पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 55 हजार 084 मतदाता हैं. इनमें से 1 लाख 29 हजार 832 पुरुष और 1 लाख 25 हजार 250 महिला मतदाता हैं. पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मोढ़वणिक, जैन, मुस्लिम और गुर्जर क्षत्रिय समाज का प्रभाव है. बीजेपी यहां से मोढ़वणिक घांची(तेली) समाज के उम्मीदार को चुनावी मैदान में उतारती आ रही है. पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में अत्यधिक रहने वाले लोग मूलतः सरत के हैं, जोकि बीजेपी के समर्थक माने जाते हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पूर्णेश मोदी को 1 लाख 11 हजार 615 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी इकबाल दाऊद पटेल को 33 हजार 733 वोट ही मिले थे. 

सामाजिक ताना-बाना
सूरत की पश्चिम विधानसभा सीट पर मोढ़वणिक, गुर्जर क्षत्रिय, कोली पटेल, अनाविल, ब्राह्मण, खारवा-माछी, मुस्लिम, सौराष्ट्र पटेल, अनुसूचित जनजाति और सिंधी समाज के मतदाता प्रमुख हैं.

Advertisement

विधायक का परिचय
नामः पूर्णेश ईश्वर लाल मोदी 
जन्म तिथि: 22.10.1965
व्यापारः वकील 
संपत्ति : 1 करोड़ 73 लाख 76 हजार 755
ऋण: 35 लाख 64 हजार 028
शिक्षा: बीकॉम, एलएलबी
क्रिमिनल केस : 0

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement