Advertisement

Gujarat Election 2022: सनखेडा विधानसभा सीट, क्या आदिवासी बहुल क्षेत्र में कायम रहेगा बीजेपी का जलवा! 

Gujarat Election 2022: इस विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी समुदाय का वर्चस्व है. यहां किसी भी पार्टी की हार में इस जाति के वोटरों का सबसे बड़ा योगदान माना जाता है. वर्तमान में आदिवासी बहुल सीट बीजेपी के हाथ में है. साल 2017 में सनखेडा में बीजेपी के अभेसिंह मोतीभाई तडवी ने 13 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.

गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर
दिग्विजय पाठक
  • वडोदरा,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य की हर सीट पर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं राज्य की सनखेडा विधानसभा सीट के सियासी समीकरण के साथ ही कई महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में.

सनखेडा ओरसंग नदी और उच्च नदी के तट पर स्थित है. जोकि छोटाउदेपुर से 55 किमी दूर स्थित है. इस विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी समुदाय का वर्चस्व है. यहां किसी भी पार्टी की हार में इस जाति के वोटरों का सबसे बड़ा योगदान माना जाता है. वर्तमान में आदिवासी बहुल सीट बीजेपी के हाथ में है. साल 2017 में सनखेडा में बीजेपी के अभेसिंह मोतीभाई तडवी ने 13 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.

Advertisement

सनखेड़ा के लोगों ने 1995 से हर 5 से 10 साल में सत्ता बदली है. पिछले दो कार्यकाल के नतीजों पर नजर डालें तो साल 2012 में सनखेड़ा सीट पर कांग्रेस के धीरूभाई भील को 80 हजार 579 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी के अभेसिंह तड़वी को 79 हजार 127 वोट मिले थे यानि अभीसिंह को सिर्फ 1452 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था.

बात अगर इस विधानसभा सीट की समस्याओं की करें तो सनखेड़ा लोगों के लिए सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का है. इस क्षेत्र में एक भी जीआईडीसी नहीं है. सनखेड़ा से लोगों को रोजगार के लिए सूरत, अहमदाबाद जैसे शहर जाना पड़ता है. इसके साथ ही यहां के किसानों को सिंचाई के लिए पानी की समस्या का भी सामना करना पड़ता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement