Advertisement

Gujarat Election: आदिवासी मतदाता किसे देंगे आशीर्वाद! जानिए दाहोद विधानसभा सीट का सियासी समीकरण

Gujarat Vidhansabha Election 2022: दाहोद विधानसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. साल 1968  में हुए चुनावों के बाद से अब तक केवल तीन बार यहां BJP को जीत मिली है. आदिवासी इलाका होने की वजह से भारतीय ट्रायबल पार्टी भी काफी जोर लगा रही है. चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों ने आदिवासी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं.

गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर
दिग्विजय पाठक
  • वडोदरा,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

गुजरात के आगामी सियासी समर को देखते हुए आज हम आपको बताने जा रहे हैं दाहोद विधानसभा सीट के बारे में. यह क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है. इस सीट पर बीजेपी या कांग्रेस ही नहीं बल्कि भारतीय ट्रायबल पार्टी (BTP) भी निर्णायक भूमिका निभाती है. चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों ने आदिवासी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. इस सीट पर कांग्रेस का वर्चस्व रहा है. इस क्षेत्र में 2 लाख 44 हजार 614 मतदाता हैं. इसमें ST सबसे ज्यादा 70 प्रतिशत और SC 2.68 प्रतिशत है.

Advertisement

क्षेत्र का सियासी समीकरण
यह क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. साल 1968  में हुए चुनावों के बाद से अब तक केवल तीन बार यहां बीजेपी को जीत मिली है. आदिवासी इलाका होने की वजह से भारतीय ट्रायबल पार्टी भी काफी जोर लगा रही है और वह निर्णायक भूमिका में नजर आ रही है. 

क्षेत्र के लोगों की समस्याएं 
यह क्षेत्र कुदरती सौंदर्य से भरपूर है. कई इलाके जंगल में पड़ते हैं. इस क्षेत्र में प्राथमिक सुविधाओं की कमी है. किसानों को सिंचाई का पानी मिलने में दिक्कत होती है. इसके अलावा रोजगार की समस्या काफी बड़ी है. लोगों को रोजी-रोटी कमाने के लिए अपने गांव छोड़ने पड़ रहे हैं. इस इलाके में शिक्षण क्षेत्र में भी कुछ ज्यादा काम नहीं हुआ है. इलाके के लोग मेडिकल कॉलेज की भी मांग कर रहे हैं.

Advertisement

आदिवासियों को मनाने में जुटी बीजेपी
यह सीट पाने के लिए बीजेपी ने कड़ी मेहनत शुरू कर दी है. कुछ दिन पहले ही इस क्षेत्र में 22 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन वेदप्रधान के हाथों हुआ है. दूसरी ओर कांग्रेस अपनी सीट बचने के लिए काफी मशक्कत कर रही है. आम आदमी पार्टी और बीटीपी भी चुनावी रण जीतने के लिए आदिवासियों को अपनी ओर खींचने के प्रयास कर रही है. 

पिछले चुनाव का परिणाम
कांग्रेस: वजेसिंह पांडा को 79 हजार 850 वोट मिले 
बीजेपी: किशोरी कानायालाल को 64 हजार 347 वोट मिले  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement