Advertisement

Gujarat Chunav: मानसा विधानसभा सीट का सियासी समीकरण, यहां 20 साल से है कांग्रेस का कब्जा

Gujarat Vidhansabha Election 2022: साल 2017 के चुनाव में मानसा विधानसभा सीट से कांग्रेस के सुरेशकुमार पटेल चतुर्दस जीते थे. बीजेपी के अमितभाई हरिसिंगभाई चौधरी को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं साल 2012 में कांग्रेस के चौधरी अमितभाई हरिसिंहभाई ने 78 हजार 68 वोटों के साथ जीत हासिल की थी.

गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर
दिग्विजय पाठक
  • वडोदरा,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज हम आपको बताने जा रहे हैं गांधीनगर जिले की मानसा सीट के बारे में. यह गांधीनगर जिले का एक हिस्सा है जोकि साल 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया. इस सीट पर पाटीदार 60 हजार, ठाकोर 65 हजार, क्षत्रिय 15 हजार, चौधरी 25 हजार, एससी 13 हजार और अन्य 16 हजार मतदाता हैं. इसलिए कहा जाता है कि इस सीट पर पाटीदार और ठाकोर समुदाय का दबदबा है.

Advertisement

सीट के अब तक के नतीजों को देखकर साफ समझा जा सकता है कि यहां पार्टियों के अलावा समाज और जाति के आधार पर चुनाव लड़ा जाता है. यहां निर्वाचित होने वाले अधिकांश उम्मीदवार पटेल या चौधरी समुदाय से हैं. पार्टियां भी उन्हें टिकट देना पसंद करती हैं. वर्तमान में मानसा कांग्रेस के गढ़ के रूप में बरकरार है. अहम बात ये है कि मानसा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पैतृक स्थान है. 

2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी में इस सीट के लिए कई दावेदार हैं. हालांकि, गांधीनगर जिले और मानसा सीट के जाति समीकरण को देखते हुए चर्चा है कि बीजेपी इस सीट से अमित चौधरी को मैदान में उतारेगी. जबकि कांग्रेस की अपने विजयी चेहरे को दोहराने की संभावना है. 

साल 2017 के चुनाव में मानसा विधानसभा सीट से कांग्रेस के सुरेशकुमार पटेल चतुर्दस जीते थे. बीजेपी के अमितभाई हरिसिंगभाई चौधरी को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं साल 2012 में मानसा सीट पर कांग्रेस के चौधरी अमितभाई हरिसिंहभाई ने 78 हजार 68 वोटों के साथ जीत हासिल की थी. यहां बीजेपी ने साल 1995, 1998, 2002 और 2007 के चुनाव जीते. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement