Advertisement

Gujarat Vidhansabha Chunav: धरमपुर विधानसभा सीट, जीत दोहराएगी बीजेपी या वापसी करेगी कांग्रेस!

Gujarat Vidhansabha Chunav: धरमपुर विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या करीब 2 लाख 51 हजार 46 है. इसमें 1 लाख 25 हजार 245 पुरुष और 1 लाख 25 हजार 801 महिला मतदाता हैं. सीट पर आदिवासी मतदाताओं का दबदबा होने के चलते सभी दलों ने आदिवासियों से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देकर अपना वोट बैंक बढ़ाना शुरू कर दिया है.

गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर गुजरात विधानसभा चुनाव, सांकेतिक तस्वीर
दिग्विजय पाठक
  • वडोदरा,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

गुजरात के वलसाड जिले में कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाली वाली धरमपुर विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में सालों से कांग्रेस की पकड़ रही. आइए जानते हैं इस सीट का सियासी समीकरण...

धरमपुर विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या करीब 2 लाख 51 हजार 46 है. इसमें 1 लाख 25 हजार 245 पुरुष और 1 लाख 25 हजार 801 महिला मतदाता हैं. सीट पर आदिवासी मतदाताओं का दबदबा होने के चलते सभी दलों ने आदिवासियों से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देकर अपना वोट बैंक बढ़ाना शुरू कर दिया है.

Advertisement

धरमपुर विधानसभा क्षेत्र में साल 2002 से लगातार तीन चुनावो में कांग्रेस ने जीत दर्ज की. लेकिन साल 2017 में बीजेपी ने कांग्रेस की जीत पर ब्रेक लगाई. साल 2017  में बीजेपी के अरविंदभाई छोटूभाई पटेल को 94 हजार 944 वोट मिले जबकि कांग्रेस के ईश्वर पटेल को 72 हजार 698 वोट मिले थे.

इस क्षेत्र की समस्या की बात करें तो होई आदिवासी समुदाय के विभिन्न संगठन धरमपुर के चास मांडवा और पाइखेड़ में नदी लिंक परियोजना में प्रस्तावित बांधों का विरोध कर रहे हैं. लोगों का विरोध इस बात को लेकर है कि अगर बांध बना तो 4000 लोग विस्थापित होंगे. इसके साथ ही मूलभूत सुविधाओं को लेकर लोगों की मांग लगातार बनी हुई है. वैसे तो यह इलाका बारिश के मामले में चेरापूंजी जैसा माना जाता है, लेकिन गर्मियों में पीने के पानी की कमी हो जाती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement