Advertisement

गुजरातः जामनगर नॉर्थ में रविंद्र जडेजा की पत्नी BJP उम्मीदवार, ननद नयनाबा बोलीं- नए चेहरे पर हारेगी भाजपा

रविंद्र जडेजा की बहन नयनाबा जडेजा कांग्रेस में काफी एक्टिव हैं. एक तरफ रिवाबा को पति रविंद्र जडेजा से सपोर्ट मिलता है तो वहीं उनकी बहन को उनके पिता अनिरुधसिंह जडेजा सपोर्ट करते हैं. अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों में शामिल ननद-भाभी के बीच विवाद की बात भी सामने आती रहती है.

पत्नी रिवाबा रविंद्र सिंह जडेजा संग रविंद्र जडेजा और नयनाबा जडेजा पत्नी रिवाबा रविंद्र सिंह जडेजा संग रविंद्र जडेजा और नयनाबा जडेजा
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 11 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

हाल में गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. उसमें भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा रविंद्र सिंह जडेजा का नाम भी शामिल है. BJP ने उन्हें जाम नगर नॉर्थ से टिकट दिया है. लेकिन अब दिलचस्प बात जडेजा की ही बहन नयनाबा गुजरात में कांग्रेस के लिए कैंपेनिंग कर रही हैं. 

Advertisement

'जामनगर में बीजेपी नया चेहरा लाई तो जीतेगी कांग्रेस'

गौरतलब है कि हाल में नयनाबा ने कहा था 'मुझे लग रहा है कि अगर बीजेपी कोई  नया चेहरा लेकर आती है तो विधानसभा की 78 नंबर की सीट कांग्रेस छीन सकती है. नये चहरे को अनुभव की कमी होगी, राजनीतिक समझ की कमी होगी, सिर्फ पैसे के दम पर चुनाव नहीं जीता जा सकता. मुझे लगता है कि बीजेपी अगर नया चेहरा लेकर आती है तो कांग्रेस ये सीट जीत ही जाएगी.' बताते चलें  कि गुजरात विधानसभा की 78 नंबर की सीट जामनगर नॉर्थ ही है, जहां से  नयनाबा की भाभी रिवाबा बीजेपी की उम्मीदवार हैं.

करणी क्षत्रिय सेना की अध्यक्ष रह चुकीं रिवाबा

पिछले कई महीनों से रिवाबा गुजरात की राजनीति में बेहद सक्रिय थीं. तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार भाजपा रिवाबा को भी टिकट देगी.  उन्होंने 2019 में बीजेपी की सदस्यता ली थी. रिवाबा अक्सर भाजपा से जुड़े राजनीतिक कार्यक्रमों में देखी जाती रही हैं. भाजपा के साथ- साथ वे सौराष्ट्र की करणी क्षत्रिय सेना की अध्यक्ष भी रही हैं. हाल ही में रिवाबा जामनगर के भाजपा विधायक हकुभा जडेजा द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह के आखिरी दिन दर्शन में पहुंची थीं. इस दौरान जब उनसे पूछा गया था कि क्या आप आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगी? इस पर उन्होंने कहा था कि अगर प्रधानमंत्री और बीजेपी के नेता उन पर भरोसा रखकर उन्हें कोई जिम्मेदारी सौपेंगे तो वे उसे जरूर निभाएंगी.

Advertisement

इधर, रविंद्र जडेजा की बहन नयनाबा जडेजा कांग्रेस में काफी एक्टिव हैं. एक तरफ रिवाबा को पति रविंद्र जडेजा से सपोर्ट मिलता है तो वहीं उनकी बहन को उनके पिता अनिरुधसिंह जडेजा सपोर्ट करते हैं.

पहले भी सामने आई ननद-भाभी की नोकझोंक

अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों में शामिल ननद-भाभी के बीच विवाद की बात भी सामने आती रहती है. सितंबर 2021 में दोनों के बीच मास्क न पहनने को लेकर राजनीतिक जंग छिड़ गई थी. दरअसल, रिवाबा के एक कार्यक्रम में बड़ी तादाद में भीड़ इकट्ठा थी. इस दौरान उन्होंने ठीक से मास्क नहीं पहना हुआ था. इस पर ट्वीट कर नायनाबा ने अपनी भाभी पर निशाना साधा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement