Advertisement

BJP नेता का बयान, 'हार्दिक पटेल एक ऐसी जलती हुई लकड़ी है जो उसे छुएगा वही जल जाएगा'

हार्दिक पटेल बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच पार्टी में बगावती तेवर उठने लगे हैं. गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटील ने हार्दिक पटेल की तारीफ की.

हार्दिक पटेल के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें हार्दिक पटेल के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
  • हार्दिक के BJP में शामिल होने की अटकलें
  • बीजेपी में भी कई तरह के सुर

गुजरात चुनाव नजदीक आ रहा है. ऐसे में पार्टियां अपनी-अपनी गोटियां सेट करने की जुगत में लगी हैं. नेता भी पार्टी बदलने की फिराक में हैं. इस बीच ये चर्चा भी जोर पकड़ रही है कि हार्दिक पटेल बीजेपी से जुड़ सकते हैं. लेकिन यह बात बीजेपी के कुछ नेताओं को अच्छी नहीं लग रही है. बीजेपी के सीनियर नेता और ईफको के चेयरमैन दिलिप संधाणी जो खुद भी पाटीदार हैं, उन्होंने मीडिया को बयान दिया कि हार्दिक पटेल एक ऐसी जलती हुई लकड़ी है जो उसे छुएगा वही जल जाएगा. वहीं कई ऐसे युवा पाटीदार नेताओं ने भी अब बीजेपी में हार्दिक पटेल के आने की अटकलों पर बयान देना शुरू कर दिया है. 

Advertisement

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के कांग्रेस के नेतृत्व से नाराज और बीजेपी की तारीफ के बाद लगातार ये अटकलें चल रही हैं कि हार्दिक पटेल बीजेपी से जुड़ सकते हैं. वैसे खुद गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटील की ओर से हार्दिक की तारीफ करते बयान के बाद अब ये चर्चा तेज हो गयी है कि हार्दिक पटेल बीजेपी जॉइन कर सकते हैं.

हार्दिक पटेल के पिता के निधन के बाद 28 अप्रैल को उनकी पुण्यतिथि है. इस मौके पर हार्दिक पटेल ने सभी लोगों को इस शांति प्रार्थना में शामिल होने का न्यौता दिया है. ये शांति प्रार्थना हार्दिक पटेल के गांव विरमगांव में होगी. जिसमें कांग्रेस के नेताओं के साथ-साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, बीजेपी अध्यक्ष सी.आर.पाटील और उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल भी शामिल होंगी. हालांकि पिता की मृत्यु की पुण्यतिथि पर अगर बीजेपी नेता भी शामिल होते हैं तो कहीं ना कहीं ये बात साफ हो जाएगी की हार्दिक पटेल का बीजेपी के लिए प्रेम एक तरफा नहीं हैं. 
 

Advertisement

ये भी पढ़ें


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement