Advertisement

आजाद 50 साल, सिब्बल 35 साल और मैं दो साल में कांग्रेस की असलियत समझ गया: हार्दिक पटेल

गुजरात के टाउनहॉल में कांग्रेस के पूर्व नेता और वर्तमान में बीजेपी के पाटीदार चेहरा हार्दिक पटेल ने कांग्रेस छोड़ने का कारण बताया है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल को असलियत समझने में जहां 50 और 35 साल गए. वहीं, मैं सिर्फ दो साल में ही कांग्रेस की असलियत को समझ गया.

आज तक टाउनहॉल में बात करते हुए हार्दिक पटेल आज तक टाउनहॉल में बात करते हुए हार्दिक पटेल
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

पाटीदार चेहरा और बीजेपी के नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा है. गुजरात के अहमदाबाद में आजतक के टाउनहॉल में एक सवाल का जवाब देते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि इसमें तो हमारा फायदा है कि कांग्रेस की जो असलियत समझने में गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल को क्रमशः 50 और 35 साल लग गए, वो मैं सिर्फ 2 साल में ही समझ गया. 

Advertisement

'हमें काम नहीं करने दिया जाता था'
कांग्रेस छोड़ने का कारण का जवाब देते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि हमें कांग्रेस में सिर्फ नाम का अध्यक्ष बना दिया गया था. हमें वहां कुछ करने नहीं दिया जा रहा था. हमारे मुद्दों को कांग्रेस पार्टी में स्थान नहीं दिया जाता था. हम अभी जो काम 24 घंटे के अंदर करवा दे रहे हैं, वही काम कांग्रेस पार्टी में कराने के लिए आंदोलन करने की नौबत आ जाती थी.

'हमारा फैसला गुजरात के हित में'
हार्दिक पटेल ने कहा कि 2015 के आंदोलन के बाद जिस पार्टी में हम गए वहां लगा कि अब ये गुजरात और गुजरात की जनता के हितों और खास कर गुजरात के अस्मिता और गौरव के लिए काम नहीं कर सकते. इसलिए आज हम भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा हो गए है. उन्होंने यह भी कहा कि जो गुजरात की अस्मिता और गौरव की बात करेगा वही लोगों की सेवा करने का मौका प्राप्त करेगा. 

Advertisement

इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात का अस्मिता और गौरव जुड़ा हुआ है. मुझे भरोसा है कि इस बार भी चुनाव में गुजरात की सात करोड़ जनता की प्रचंड बहुमत के साथ  भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी.

आम आदमी पार्टी पर भी साधा निशाना 
गुजरात में आम आदमी पार्टी से बीजेपी को चुनौती पर जवाब देते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के सामने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों में से कोई चुनावी रेस में नहीं है. हालांकि, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आपस में लड़ाई जरूर लड़ेगी और उससे हमें कोई चिंता नहीं है.

गुजरात में 1 दिसंबर और 8 दिसंबर को विधानसभा चुनाव

गुजरात में इस बार विधानसभा चुनाव दो चरणों होंगे. पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर, तो दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. वहीं, चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडेय के अनुसार, इस बार 51782 पोलिंग स्टेशन्स पर 4.9 करोड़ वोटर वोट डालेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement