
गुजरात विधानसभा चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोटों पर लक्ष्मी और गणेश की फोटो लगाने की मांग करके एक नया मुद्दा छेड़ दिया है. गुजरात की चुनावी बिसात पर बीजेपी के हिंदुत्व को केजरीवाल ने उसी के हथियार से जवाब देते हुए नोटों पर लक्ष्मी गणेश की फोटो लगाने का मुद्दा गुजरात के चुनावों में भी उतार दिया है. शुक्रवार को गुजरात के पंचमहाल जिले में चुनावी सभा में केजरीवाल ने कहा कि मैंने नोटों पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की फोटो लगाने की जैसे ही मांग की है, तब से बीजेपी और कांग्रेस वाले मुझे गालियां दे रहे हैं. क्या देवी देवताओं का आशीर्वाद नहीं लेना चाहिए?
जाहिर है गुजरात की हर चुनावी रैलियों में केजरीवाल यह मुद्दा उठाएंगे. केजरीवाल ने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी और उसके तुरंत बाद गुजरात की चुनावी रैली में जनता के सामने भी यह मुद्दा उठाया. इतना ही नहीं, पंचमहाल की रैली में केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में 90 से 93 सीटें मिल सकती हैं. केजरीवाल ने इस चुनावी रैली में बीजेपी पर हमला बोला और कहा- 'बताता हूं कि आम आदमी पार्टी इस चुनाव में 90 से 93 सीटें जीतेगी, लेकिन यह आपकी जिम्मेदारी है कि इस आंकड़े को 150 तक पहुंचाएं.'
केजरीवाल ने गुजरात में सॉफ्ट हिंदुत्व का कार्ड भी चला
शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार के मुद्दे के साथ-साथ केजरीवाल ने गुजरात में सॉफ्ट हिंदुत्व का कार्ड भी चल दिया है. हालांकि इस मुद्दे पर उन्हें कांग्रेस और बीजेपी से आलोचना झेलनी पड़ रही है और बीजेपी आम आदमी पार्टी के गुजरात के नेताओं के पुराने बयान और खुद केजरीवाल के पुराने बयानों का सहारा लेकर उन्हें घेर रही है लेकिन कहीं ना कहीं उनकी सियासी बिसात पर दोनों ही पार्टियां असमंजस में भी हैं और फिलहाल इसकी काट नहीं खोज पा रही हैं.
मैं आपको भगवान राम के दर्शन करवाऊंगा
गुजरात में केजरीवाल ने ये भी कहा कि मैं आपके परिवार को अयोध्या के दर्शन करवाउंगा. भगवान राम के दर्शन कराऊंगा. दिल्ली से हम विशेष ट्रेन भेजते हैं. मुझे राजनीति नहीं आती है. मैंने कहा रुपए पर गणेश लक्ष्मी की फोटो आने चाहिए तो बीजेपी कांग्रेस वाले मुझे गाली दे रहे हैं. आज मैंने प्रधानमंत्री जी को चिट्ठी लिखी है कि रुपये पर गणेश-लक्ष्मी की फोटो होनी चाहिए और 130 करोड़ लोग चाहते हैं. उन्होंने लोगों से पूछा- रुपये पर गणेश-लक्ष्मी की फोटो होनी चाहिए कि नहीं?
शिक्षा, स्वास्थ्य का इंतजाम केजरीवाल ही कराएगा
केजरीवाल ने कहा कि अपने वोट बंटने मत देना. सारे के सारे वोट आम आदमी पार्टी को देना. कांग्रेस को वोट मत देना. अभी बड़ोदरा में कुछ दिन पहले मेरी रैली में लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए तो मैंने उनको कहा कि नारे चाहे जितने भी लगा लो, लेकिन तुम्हारे लिए रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य का इंतजाम केजरीवाल ही करेगा. इस समय भाजपा वाले बहुत नाराज हैं. 27 साल में इनको अहंकार हो गया है.
आने वाले दिनों में दिलचस्प होगा गुजरात का चुनाव
हालांकि, गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक बिगुल नहीं बजा है. ना ही चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा की है, लेकिन जैसे जैसे मुद्दे प्रचार में उठाए जा रहे हैं- इस बात की पूरी संभावना है कि आगे वाले दिनों में चुनाव ना सिर्फ दिलचस्प होगा बल्कि सियासी हमले और भी तीखे होंगे.