Advertisement

'जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे...' CBI पूछताछ के बीच केजरीवाल ने गुजरात में लगवाए नारे

दिल्ली की नई शराब नीति के मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सोमवार को पूछताछ के लिए CBI के दफ्तर में पेश हुए. वहीं गुजरात के मेहसाणा में अरविंद केजरीवाल ने जनसभा में नारे लगवाए 'जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे'. इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया यहां चुनाव प्रचार के लिए आने वाले थे, उससे पहले ही ये कार्रवाई की जा रही है.

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
गोपी घांघर/पंकज जैन
  • मेहसाणा/नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

दिल्ली की नई शराब नीति को लेकर घमासान जारी है. एक ओर जहां डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सोमवार को पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर में पेश हुए, वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष को गुजरात में आकर प्रचार करना था, लेकिन इससे पहले ये कार्रवाई हो गई. अरविंद केजरीवाल ने जनसभा में कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी केंद्र सरकार के कई मंत्री गुजरात में आते हैं, और कहते हैं कि 30 हज़ार करोड़ का पैकेज गुजरात को देंगे. लेकिन में ये कहूंगा कि अगर आम आदमीं पार्टी की सरकार बनती है, तो मैं हर परिवार को 30 हज़ार का फ़ायदा करावा दूंगा.

जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर कोई नेता फ़्री की रेवड़ी कहता है, तो समझ लेना कि वह पैसे खाना चाहता हैं. केजरीवाल ने कहा कि कुछ नेता कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार है, लेकिन सवाल ये है कि अगर गाड़ी का इंजन खराब हो तो क्या नया इंजन लगवाया जाता है या फिर नई गाड़ी लाई जाती है, वो भी नए इंजन के साथ.

जनसभा में केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में आकर मनीष सिसोदिया ने कहा था कि गुजरात के गांव-गांव में दिल्ली जैसे स्कूल बनाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि जब 8 दिसम्बर को नतीजे आएंगे, तब जेल के ताले टूटेंगे औऱ मनीष सिसोदिया छूटेंगे. इतना ही नहीं, अऱविंद केजरीवाल ने जनसभा में ये नारे भी लगवाए.

Advertisement

हालांकि अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई नेता ये दावा करते आ रहे हैं कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा, लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है, बल्कि सोमवार को सीबीआई ने सिसोदिया को शराब नीति के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement