Advertisement

Gujarat Assembly Election 2022: मेहसाणा जिले की कडी विधानसभा सीट, जानिए यहां का सियासी समीकरण

Gujarat Vidhansabha Election 2022: मेहसाणा जिले की कडी विधानसभा सीट के जातिगत आंकड़े की बात करें तो यहां पाटीदार 26.7 फीसदी, ठाकोर 21.8 फीसदी, राजपूत 2.8 फीसदी, सौरन 3.2 फीसदी, मुस्लिम 9.6 फीसदी, ओबीसी 16.1 फीसदी और एससी 19. 4 प्रतिशत है. इस सीट पर पाटीदार और ठाकोर वोटरों का दबदबा है.

गुजरात विधानसभा चुनाव (प्रतीकात्मक फोटो) गुजरात विधानसभा चुनाव (प्रतीकात्मक फोटो)
दिग्विजय पाठक
  • मेहसाणा,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. अपने-अपने वादों और दावों के साथ सियासी दल जनता के बीच जा रहे हैं. साथ ही आरोप और प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं मेहसाणा जिले की कडी विधानसभा सीट के बारे में. 

गुजरात विधानसभा के मेहसाणा जिले की कडी विधानसभा सीट के जातिगत आंकड़े की बात करें तो पाटीदार 26.7 फीसदी, ठाकोर 21.8 फीसदी, राजपूत 2.8 फीसदी, सौरन 3.2 फीसदी, मुस्लिम 9.6 फीसदी, ओबीसी 16.1 फीसदी और एससी 19. 4 प्रतिशत है. इस सीट पर पाटीदार और ठाकोर वोटरों का दबदबा है.

Advertisement

कडी विधानसभा सीट पर साल 1975 में भारतीय जनसंघ ने पहली जीत हासिल की थी. नितिन पटेल ने यहां से चार बार 1990, 1995, 1998 और 2007 में जीत हासिल की. वहीं, साल 2012 से यह सीट एससी वर्ग के लिए आरक्षित कर दी गई. साल 2002 के बाद की चुनावों की बात करें तो यहां एक बार बीजेपी और दूसरी बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है. 

मेहसाणा जिले की कडी विधानसभा सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है, लेकिन पिछले कुछ चुनाव में भाजपा-कांग्रेस ने एक-एक बार जीत हसिल की है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस सीट पर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. जीत के दावे तो सभी दल कर रहे हैं लेकिन जीत किसे मिलेगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement