Advertisement

Gujarat Election 2022: खेड़ा जिले की मातर विधानसभा सीट पर क्या रहेगा भाजपा का कब्जा !

खेड़ा जिले की मातर विधानसभा सीट पर 2002 से भाजपा का कब्जा है. इस विधानसभा सीट पर कुल वोटर की संख्या 2 लाख 52 हजार 144 है. इनमें एक लाख 28 हजार 786 पुरुष और एक लाख 23 हजार 349 महिला वोटर हैं. इसके अलावा 09 अन्य वोटर हैं. मातर  सीट पर क्षत्रिय वोटरों का दबदबा माना जाता है.

2002 से मातर विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा रहा है 2002 से मातर विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा रहा है
दिग्विजय पाठक
  • खेड़ा,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

मध्य गुजरात में डंका बजाने के लिए सभी दल कमर कस चुके हैं. खेड़ा जिले की मातर सीट सबसे अहम मानी जा रही है. इस सीट पर 2002 से भाजपा का कब्जा है. मातर सीट पर क्षत्रिय वोटरों का दबदबा माना जाता है.

मातर विधानसभा सीट पर कुल वोटर में से 39.60 प्रतिशत क्षत्रिय समुदाय से, 14.27 प्रतिशत मुस्लिम समुदाय से, 11.66 प्रतिशत पटेल समुदाय से, 5.84 प्रतिशत दलित समुदाय से और अन्य जातियों से 20.12 प्रतिशत वोटर हैं.

Advertisement

हाल ही में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी. आर पाटिल ने सेंट्रल जोन में प्रभारियों की घोषणा की है. मातर में मुकेश शुक्ला का चयन हुआ है.  अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 2022 के चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और आप किस उम्मीदवार को मातर सीट से टिकट देगी. 

मतदाताओं के आंकड़े
खेड़ा जिले की मातर विधानसभा सीट पर कुल वोटर की संख्या 2 लाख 52 हजार 144 है. इनमें एक लाख 28 हजार 786 पुरुष और एक लाख 23 हजार 349 महिला वोटर हैं. इसके अलावा 09 अन्य वोटर हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement